अमरावती

मनसे विभागीय कार्यालय में मनपा चुनाव को लेकर बैठक

प्रदेश महासचिव मनोज चव्हाण की उपस्थिति में की गई चर्चा

अमरावती/ दि.16– मनसे विभागीय कार्यालय में आगामी मनपा चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मनसे प्रदेश महासचिव मनोज चव्हाण, मनसे कामगार सेना कार्याध्यक्ष संतोष धुरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश उज्जैनकर, जिलाध्यक्ष पप्पू पाटिल, महानगर अध्यक्ष संतोष बदे्र, सचिव केतन नाईक की उपस्थिति में इच्छूक उम्मीदवारों और पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया गया. इस अवसर पर मनसे प्रदेश महासचिव मनोज चव्हाण ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विचार घर-घर तक पहुंचाए जाए राज ठाकरे पर प्रेम करने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपना मत मनसे उम्मीदवार को ही देगा.
कोरोना काल में मनसे के अलावा किसी भी राजनीतिक पार्टी ने लोगों की सेवा नहीं की. मनसे कार्यकर्ताओं ने ही कोरोना संकट काल में लोगों की सेवा की. वहीं महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे ने कहा कि आगामी मनपा चुनाव में मनसे व्दारा 50 से 60 उम्मीदवार खडे किए जाएंगे. बैठक में विक्की थेटे, वेदांत तालन, प्रफुल्ल तायडे, कपिल निर्गुण, राज पाटिल, प्रविण डांगे, शहर अध्यक्ष गौरव बांते, मनवीसे शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, मयंक तांबुसकर, अभिजीत वाकोडे, सचिन बावनेर, सचिन जीचकर, तहसील अध्यक्ष तुषार वाढनकर, प्रितेश अवघड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button