विधायक खोडके ने खिलाडियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा
नियमित साफ सफाई का अभाव देखकर व्यक्त की नाराजगी
संबंधितों को दिए आवश्यक निर्देश
अमरावती /दि. २५- उपसंचालक क्रीडा व युवक सेवा, अमरावती विभाग अमरावती कार्यालय में गुरुवार को विधायक सुलभा खोडके ने विभागीय क्रीडा संकुल, जिला स्टेडियम पर खिलाडियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. शासन की क्रीडा नीति के अंतर्गत अमरावती विभागीय क्रीडा संकुल में अनेक नाविन्यपूर्ण खेल प्रकार व क्रीडा सुविधाओं की पूर्ति की जाती है, किंतु उनका योग्य नियोजन नहीं होने के कारण खिलाडियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसे में प्रबोधिनी पर क्रीडा सुविधाओं का अमल, नियोजन व देखभाल उसी प्रकार क्रीडा समस्याओं का निराकरण करने के लिए विभागीय क्रीडा प्रबोधिनी समिति स्थापित करके क्रीडा प्रबोधिनी के काम में अमुलाग्र बदलाव करने के निर्देश विधायक सुलभा खोडके ने दी. गुरूवार २३ फरवरी को उन्होंने सर्वप्रथम स्थानीय परिसर को भेंट देते समय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नियमित साफ सफाई का अभाव देखकर सुलभा खोडके ने तीव्र नाराजगी व्यक्त की तथा इस समस्या को शीघ्र ही हल करने की सूचना संबंधितों को दी. इसके अलावा पेयजल की सुविधा मॉर्निंग वॉक के लिए आनेवाले नागरिकों को धूल की तकलीफ न हो इसलिए मैदान पर नियमित पानी का छिडकाव किया जाए. क्रीडा मैदान दुरूस्ती, देखभाल, सौंदर्यीकरण आदि सहित विविध मुद्दों को देखते हुए प्रशिक्षक से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी के साथ समन्वय रखकर आवश्यक व पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाएं. स्थानीय परिसर में आवश्यक मुद्दों की पूर्ति करने सहित शासन स्तर पर हरसंभव प्रयास करके दर्जेदार सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वे कटिबध्द हैं, ऐसा मानस सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. बैठक में सुलभा खोडके के साथ राकां प्रदेश प्रवक्ता संजय खोडके, यश खोडके उपसंचालक क्रीडा व युवक सेवा, अमरावती विभगा विजय संतान, राकां शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, अविनाश मार्डीकर, विजय खोकले, विभागीय क्रीडा संकुल व्यवस्थापक अनिल भुईमार, अशोक खंडारे, तहसील क्रीडा अधिकारी संजय पांडे, क्रीडा अधिकारी संतोष विघ्ने आदि सहित क्रीडा प्रशिक्षक व अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे
विधायक खोडके नेे कहा कि यथा शीघ्र सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए, इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.