अमरावती-दि. 13 जिले के उद्योग धंधे बंद हो रहे है. अचलपुर की चालू अवस्था में फिनले मिल बंद कर दी गई है. केन्द्रीय कपडा मंत्रालय अंतर्गत फिनले को लेकर अब तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया. फिनले मिल के 2 हजार कर्मचारी बेरोजगार हुए. इस बात की जानकारी जिले की सांसद नवनीत राणा को नहीं है. पूर्व सांसद द्बारा शुरू की गई मिल बंद कर दी गई. क्या यह विकास है. ऐसा प्रश्न शिवसेना महिला आघाडी प्रमुख मनीषा टेंभरे ने उपस्थित कर कहा कि सांसद नवनीत राणा केवल जिले के विकास के संदर्भ में बोले,
मनीषा टेंभरे ने आगे कहा कि अमरावती रेलवे स्थानक से गरीबों की लाईफ लाइन अमरावती-बडनेरा शटल रेलगाडी कायमस्वरूप बंद कर दी गई है. जिले की सांसद द्बारा एक भी नई रेल उनके कार्यकाल में नहीं शुरू की गई और ना ही बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर एक भी नई रेल गाडी को स्टॉपेज दिलवाया गया. बडनेरा रेलवे स्थानक पर पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के कार्यकाल में मंजूर नागपुर की ओर प्लैैटफार्म के लिफ्ट का काम और जीने का काम अब भी बंद है. इतना ही नहीं अमरावती रेलवे स्थानक पर निर्माण किए जानेवाले रेलवे मॉल को सांसद राणा व विधायक राणा ने पंजाब की हर्मन औषधी कंपनी को दिया. ऐसा आरोप मनीषा टेंभरे ने लगाया.
अचलपुर- मूर्तिजापुर शंकुतला रेलवे लाईन कायम स्वरूपी बंद कर दी गई है. शंकुतला का रेल्वे इंजन शेगांव रेल्वे स्थानक, अकोला रेल्वे स्थानक, नागपुर रेल्वे स्थानक पर मॉडल के तौर पर रखा गया है. केन्द्र व राज्य में सत्ताधारी पार्टी को समर्थन देनेवाली सांसद राणा ने शकुंतला को पूर्ववत शुरू किए जाने के लिए किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं किया. वहीं मेलघाट की लाईफ लाइन आकोट- धूलघाट रेल्वे लाईन को भी जिला बदर कर दिया गया. तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल व सांसद आनंदराव अडसूल द्बारा मंजूर रेलवे वेगन फैक्टरी का काम अब भी पूर्ण नहीं हो सका. ऐसे अनेक प्रश्न शिवसेना आघाडी प्रमुख मनीषा टेंभरे ने उपस्थित कर सांसद नवनीत राणा से केवल जिले के विकास को लेकर बोलने की सलाह दी.