अमरावतीमहाराष्ट्र

संपत्ति कर अदा करने अवकाश के दिन भी मनपा जोन कार्यालय रहेगे शुरु

पांचो जोन कार्यालय में संपत्ति कर वसूली शिविर का भी आयोजन

अमरावती/दि.29– संपत्ति कर अदा करने के लिए शुक्रवार 29, शनिवार 30 और रविवार 31 मार्च को भी मनपा जोन कार्यालय शुरु रहनेवाले है. साथ ही पांचो जोन के जरिए संपत्ति कर वसूली शिविर का आयोजन भी किया गया है.

अमरावती शहर के नागरिको से आवाहन किया गया है कि, 31 मार्च तक बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए मनपा की तरफ से विविध उपाययोजना की जा रही है. इसमें से जोन स्तर पर विशेष कर वसूली अभियान भी एक उपक्रम है. तथा यूपीआई पेमेंट की व्यवस्था किए जाने से संपत्ति कर वसूली नागरिकों के घर-घर जाकर कर्मचारियों के जरिए स्मार्ट पॉस मशीन द्वारा वसूली की जा रही है. संपत्ति धारको द्वारा ऑनलाईन टैक्स अदा करने पर तीन प्रतिशत अधिक छूट दी जा रही है. 31 मार्च तक बकाया कर संपूर्ण अदा करने पर संपूर्ण कर पर शास्ती अभय योजना लागू है. शास्ती में शतप्रतिशत ब्याज माफ किया गया है. चालू टैक्स संपूर्ण अदा करने पर 10 प्रतिशत छूट दी गई है. महिला संपत्ति धारको को मनपा की तरफ पांच प्रतिशत संपत्ति कर की सुविधा की गई है. सोलर व जल पुनर्भरण तथा पूर्व सैनिक व रेन हार्वेस्टिंग पर मनपा की तरफ से भारी मात्रा में कर की सुविधा दी गई है. दिव्यांग व्यक्तियों को 10 प्रतिशत छूट दी गई है. किसी भी यूपीआय द्वारा टैक्स अदा किया जा सकता है. मनपा की तरफ से पहली बार टैक्स अदा करने के लिए लिंक एसएमएस के जरिए भेजी गई है. संपत्ति धारको को अपने संपत्ति कर को ऑनलाईन पेमेंट करने के बाद कोई समस्या निर्माण हुई तो एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि अभिषेक भुरे से 9665732131 तथा मनीष शिरभये से 9970030409 से संपर्क करने कहा गया है. जिन संपत्ति धारको द्वारा संपत्ति कर अदा नहीं किया गया हो उन्हें तत्काल संपत्ति कर अदा कर मनपा को सहयोग करने का आवाहन मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने किया है.

Related Articles

Back to top button