अमरावती

भावपूर्ण ढंग से हुआ नवान्ह पारायण का समापन * सुश्री मंगलाश्री जी द्वारा किया गया मानस का नवान्ह पारायण

2 जनवरी से एकवीरा देवी मंदिर प्रांगण में प्रवाहित हुई रामभक्ति की गंगा

अमरावती दि.10 – स्थानीय एकवीरा देवी मंदिर के प्रांगण में विगत 2 जनवरी से पपू श्री सीतारामदास बाबा की कृपापात्र शिष्या सुश्री मंगला श्री जी के मुखारविंद से संगीतमय नवान्ह पारायण हो रहा था. जिसका आज बेहद भावपूर्ण तरीके से पुरे विधि-विधान के साथ समापन किया गया. पारायण की समाप्ति अवसर पर अपरान्ह 12 बजे पं. भगीरथी पाण्डेय महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होम-हवन कराते हुए पूर्णाहूर्ति यज्ञ संपन्न कराया गया.
इस पूर्णाहूर्ति महायज्ञ में सुश्री मंगलाश्री जी, सुधा श्री जी, माहेश्वरी देवी, प्रवीण करवा, सुनिता करवा, राजकुमार टवानी, संगीता टवानी, सरला सिकची, जी. जी. ठाकुर, कमल सोनी, उमेश टावरी, दीपक चौधरी, पुरूषोत्तम लोखंडे, शुभम लडके, यश यावले, माधवी वल्ली, भावना झोंबाडे, चंदा भुतडा, लीला गट्टाणी, शशी रोंघे, पुष्पा मूंधडा, मिरा यादव, किरण मूंधडा, आशा हिंगमिरे, कल्पना देशमुख, शारदा ठाकरे, इंदू चौधरी, सुनीत मालवीय, छाया राउत, मालती येवतकर, अनिता अनासाने, विशाल लढ्ढा विक्की सोनी आदि उपस्थित थे.
इस संगीतमय नवान्ह पारायण के समापन पश्चात कल मंगलवारी 11 जनवरी को सुबह 11 बजे राधाकृष्ण मंदिर में बाबाजी की श्रृंगार आरती का आयोजन होगा. जिसमें सभी भाविक भक्तों से उपस्थिति का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button