देश हित के लिए देश में एनडीए की सरकार जरुरी
डीसीएम देवेंद्र फडणवीस का अमरावती की सभा में प्रतिपादन
* शरद पवार सहित उद्धव ठाकरे व राहुल गांधी को लिया आडे हाथों
अमरावती/दि. 24- देश के विकास और किसानों के हित के लिए देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली एनडीए सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी मतो से निर्वाचित करने का आवाहन आज राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती की भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा की प्रचार सभा में किया. उन्होंने इस अवसर पर एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आडे हाथो लिया.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, अमरावती के इतिहास में नरेंद्र मोदी की सभा के बाद आज पहली बार अमरावती के साइंसकोर मैदान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की यह विराट सभा हो रही है. भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के प्रचारार्थ आयोजित अमित शाह की इस सभा में उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि, यह चुनाव इतना साधा नहीं है. देश किसके हाथ में जाना चाहिए, यह सभी को तय करना है. नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए के घटक दल मजबूती के साथ खडे है. वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी के साथ 26 दलो की खिचडी है. राहुल गांधी को कोई भी दल नेता मानने तैयार नहीं है. अनेक नेताओं का कहना है कि, वह अपरिपक्व है. विपक्ष के सभी नेता प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे है. लेकिन देश हित के लिए सभी को फिरसे एक बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली एनडीए सरकार को निर्वाचित करवाना जरुरी है. उन्होंने कहा कि, पिछले दिनों अमरावती में आकर एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने नागरिको से माफी मांगने की भाषा कही. लेकिन उन्होंने विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया. पांच वर्ष पूर्व भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से निर्दलीय के रुप में लोकसभा चुनाव जिती थी. इस बात को याद दिलाते हुए फडणवीस ने कहा कि, शरद पवार ने हमेशा विदर्भ को विकास से वंचित रखा. इसी कारण नवनीत राणा ने मोदी सरकार पर विश्वास किया और इन पांच वर्षो में अमरावती में क्रीडा विद्यापीठ, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, रिद्धपुर में मराठी विद्यापीठ, टेक्सटाईल पार्क सहित अनेक प्रकल्प लाए गए और आगे भी इसी तरह का अमरावती सहित विदर्भ का विकास होनेवाला है. फडणवीस ने यह बात दोहराते हुए कहा कि, शरद पवार ने विदर्भ की जनता के साथ स्वार्थ की राजनीति की और विदर्भ को विकास से वंचित रखा. लेकिन राणा दम्पति विकास के साथ है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे काफी संवेदनशील है. नरेंद्र मोदी इजराईल, रशिया और खाडी देश में चल रहे युद्ध के कारण किसानों के कृषि माल के गिरे भाव से चिंतित है. केंद्र की मोदी सरकार की सहायता से राज्य सरकार चुनावी आचारसंहिता समाप्त होते ही राज्य के किसानों को सीधे उनके खाते में सहायता पहुंचानेवाले है. उन्होंने कहा कि, भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा बाघीन है. राज्य में उद्धव ठाकरे के सरकार के कार्यकाल में हनुमान चालीसा पढने पर उन्हें जेल में डाला गया. लेकिन जेल से छुटते ही उन्होंने जय श्रीराम का नारा दिया, ऐसी साहसी और हिम्मतवाली प्रत्याशी को निर्वाचित करने के लिए भारी संख्या में वोट देने का आवाहन अंत में अमरावती की जनता से फडणवीस ने किया.