अमरावती

आगामी गणोशोत्सव की पृष्ठभूमि पर मंडल पदाधिकारियों दी गई आवश्यक सूचनाएं

सिटी कोतवाली में हुई बैठक

अमरावती/दि.4-आगामी गणोशोत्सव में शांति व सुव्यवस्था अबाधित रहें, इसके लिए पुलिस थाना सिटी कोतवाली में गणेश मंडल पदाधिकारियों की बैठक ली गई. पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में और पुलिस निरीक्षक वाकसे, सीमा दातालकर व रमेश ताले की उपस्थिति में पुलिस थाना सिटी कोतवाली, राजापेठ, खोलापुरी गेट कार्यक्षेत्र के गणेश मंडलों की बैठक ली गई. इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारियों के साथ गणेशोत्सव दौरान आने वाली समस्या, उपाय योजना संदर्भ में चर्चा की गई. तथा उनकी समस्या जानी गई.
बैठक में पदाधिकारियों को सुरक्षा दृष्टि से सूचना दी गई. प्रत्येक मंडल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें, मंडलों ने धर्मदाय आयुक्त कार्यालय की इजाजत प्राप्त करें, महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी का बिजली मीटर लगाए, जगह मनपा की होने पर मनपा का एनओसी प्रमाणपत्र, जगह निजी हो तो निजी व्यक्ति का एनओसी प्रमाणपत्र प्राप्त करें, स्थापना और विसर्जन दी गई तिथि और समयपर ही करें, शोभायात्रा मार्ग में किसी भी स्थिति में बदल न करें, दूसरे मंडल की शोभायात्रा आने पर उन्हें आगे जाने दें, इस पर विवाद न करें, वाहन का आरटीओ की तरफ से फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करें, वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस हो, शोभायात्रा दौरान यातायात में बाधा निर्माण न हो, इस बात का ध्यान रखें, मंडल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाएं, लाउडस्पीकर संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करें, पंडाल मजबूत हो, अन्य यातायात के लिए रास्ता खुला रखें, अग्निशमन यंत्र रखें, आदि सूचनाएं दी गई. बैठक में अन्य विविध विषयों पर भी चर्चा की गई. गणेश स्थापना व विसर्जन शोभायात्रा में मद्य व मादक पदार्थों का सेवन कर सहभागी न हो, यह सूचना भी मंडल पदाधिकारियों को दी गई.

Related Articles

Back to top button