कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियां की जाए
जमात-ऐ-इस्लामी हिंद की मुख्यमंत्री से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – कोरोना की संभावित तीसरी लहर व शासन द्बारा अपेक्षित तैयारियों के संदर्भ में जमात-ए-इस्लामी हिंद की ओर से मुख्मंत्री के नाम जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में कहा गया है कि राज्य सरकार ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अन्य राज्यों की तुलना में अच्छा कार्य किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री व उपमुख्मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री का जमात-ए-इस्मामी हिंद की ओर से अभिनंदन. देश के कुल संक्रमित मरीजों के 25 प्रतिशत मरीज राज्य में है. इस परिस्थिति की समीक्षा कर उस पर उपाय योजना करना आवश्यक है.
अब कोरोना की तीसरी लहर निश्चित ही आएगी ऐसा इस विषय के विशेषज्ञ विश्व स्वास्थ्य संगठन कह रहे है. ऐसे में स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च बढाना स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पद तत्काल भरना, दवाईयों तथा ऑक्सीजन वैंटिलेटर आदि की व्यवस्था करना भविष्य की दृष्टि से अतिआवश्यक है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए स्वतंत्र अस्पतालों का निर्माण किया जाना, वैंटिलेटर तथा ऑक्सीजन की भरपूर व्यवस्था करना आदि आवश्यक कदम उठाना जरुरी है. निवेदन में यह भी कहा गया है कि कोरोना ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसारना शुरु कर दिया है अत: ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बढायी जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई इस समय संगठन के अध्यक्ष रफीक अहमद खान, अजमतुल्लाह खान, काजी लईक, अहमद आदि उपस्थित थे.