अमरावतीमहाराष्ट्र

बिरला ओपन माइंड्स में नई शिक्षा नीति

बच्चे बनेंगे संस्कारवान, कल के श्रेष्ठ नागरिक

* बिरला समूह के अधिकारियों का दावा
अमरावती/दि.4– नये शिक्षा सत्र से प्रारंभ हो रही प्ले स्कूल से कक्षा सातवीं तक की बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल में पढकर बच्चे सभी प्रकार की एक्टीविटी सीखेंगे और संस्कारवान होंगे. मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए बिरला समूह का खास ब्रेनिक्स और सोल सायंस पढाया जायेगा. यह जानकारी रविवार शाम रेवसा गजानन धाम स्थित बिरला ओपन माइंड्स शाला में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई. इस समय श्रीमंत योगी संस्था के अध्यक्ष सुधीर वाकोडे, उपाध्यक्ष आशीष भोगांडे, बिरला समूह का हेड रवि शिवदासानी, प्री. स्कूल डिवीजन हेड, प्रीति आंबेकर, अक्षरा चांडके, पैन इंडिया, हेड मुकेश मिश्रा और गौरव दाधिच उपस्थित थे.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति अपनाने के साथ सीबीएसई से संलग्न बिरला ओपन माइंड्स स्कूल में कालांतर में आरटीई भी लागू रहेगा. जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भी प्रवेश दिया जाता है. शाला अपने सामाजिक दायित्व पर ध्यान देने के साथ खेलकूद पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके लिए वृहद खेल क्षेत्र हे. जिसमें सभी प्रकार के खेल-कूद की सुविधा होगी. क्रिकेटर रोहित शर्मा और फुट बॉलर बाइचुंग भूटिया के साथ समूह का अनुबंध होने से दोनों की अकादमी का लाभ यहां के छात्र-छात्राओं को प्राप्त होगा. तुलना में फीस स्ट्रक्चर वाजिब रहने का दावा कर बताया गया कि 300 से अधिक पंजीयन हो गये हैं. उसी प्रकार शाला में 40 और प्री स्कूल में अधिकतम 16 विद्यार्थी प्रत्येक कक्षा में रहेंगे. उपाध्यक्ष वाकोडे ने बताया कि फिलहाल 37 हजार वर्गफीट का भवन सभी सुविधाओं से सज्जित है. अपने नाम के अनुरूप यहां बिल्कुल खुले दिल दिमाग से पढाई होगी. कोचिंग की यहां के विद्यार्थियों को जरूरत नहीं होगी. स्लोलर्नर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं भी ली जायेगी.

Related Articles

Back to top button