नवमतदाताओं में पहली बार मतदान को लेकर दिखा उत्साह
कई बुजुर्ग व दिव्यांग भी वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्रों पर
* दोपहर तक युवाओं की तुलना में बुजुर्गों का प्रमाण रहा अधिक
* बाहरगांव से भी कई मतदाताओं ने अमरावती आकर डाला वोट
* अधिकांश मतदाता स्वयंस्फूर्त रुप से पहुंचे वोट डालने
अमरावती /दि.26- अमरावती संसदीय क्षेत्र में आज सुबह से ही मतदान को लेकर काफी हद तक उत्साह देखा गया और दोपहर बाद पडने वाली तेज धूप व गर्मी को ध्यान में रखते हुए सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरु होते ही ज्यादातर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड उमडनी शुरु हो गई. सुबह के सत्र में हुए मतदान में युवाओं एवं अधेडों की तुलना में बुजुर्गों का प्रमाण कुछ हद तक अधिक रहा. साथ ही साथ हाल फिलहाल ही 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नवमतदाताओं में भी पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर अच्छा खासा उत्साह दिखाई दिया.
आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु होते ही दैनिक अमरावती मंडल एवं मंडल न्यूज चैनल की टीम ने शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित कई मतदान केंद्रोंं का प्रत्यक्ष मुआयना करते हुए वहां चल रहे मतदान का जायजा लिया. इस दौरान पाया गया कि, सुबह 7 बजे से ही ज्यादातर मतदान केंद्रों पर मतदाता उपस्थित होने शुरु हो गये थे. जिसके चलते सुबह के सत्र से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे दिखाई देने लगी थी.
* कई लोगों ने परिवार सहित डाला वोट
संयुक्त परिवारों में रहने वाले कई लोगों ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर एकसाथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसके तहत संयुक्त परिवारों की तीन पीढियों से वास्ता रखने वाले मतदाताओं ने एकसाथ वोट डाले और मतदान केंद्रों के पास ही खडे रहकर परिवार सहित नीली स्याही लगी उंगली दिखाते हुए फोटो भी खिंचवाई.
* यार-दोस्त टोली बनाकर पहुंचे वोट डालने
इसके साथ ही एक ही इलाके में रहने वाले डॉक्टर, वकील जैसे प्रोफेशनल्स के साथ ही मॉर्निंग वॉक ग्रुप एवं साइकिल राइडर ग्रुप के सदस्य भी अपने यार-दोस्तों की टोली बनाकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे और सभी ने वोट डालने के बाद मतदान केंद्रों के सामने ही जमकर फोटों और सेल्फी भी निकाली.
* बाहरगांव से भी वोट डालने पहुंचे मतदाता
विशेष उल्लेखनीय है कि, मूलत: अमरावती से वास्ता रखने वाले तथा अमरावती संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल रहने वाले और किन्हीं वजहों के चलते बाहरगांव में रहने वाले कई मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आज अमरावती पहुंचे और उन्होंने सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, ताकि वोट डालने के बाद वे एक बार फिर बाहरगांव के लिए निकल सकें.
* बुजुर्गों व दिव्यांगों की रही उल्लेखनीय उपस्थिति
सुबह के सत्र में दौरान लगभग सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की अच्छी खासी उपस्थिति देखी गई. विशेष उल्लेखनीय है कि, 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों सहित शारीरिक रुप से काफी हद तक असक्षम रहने वाले दिव्यांगों के लिए ‘वोट फ्रॉम होम’ की सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें घर बैठे मतदान करने का पर्याय उपलब्ध कराया गया था. जिसका कई बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने लाभ भी लिया. वहीं कई बुजुर्गों व दिव्यांगों ने बाकायदा मतदान केंद्र पर आकर सबके समक्ष अपने बाये हाथ की तर्जनी पर नीली स्याही लगवाते हुए ईवीएम पर वोट डालने का पर्याय चुना. ऐसे सभी बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र कतार की व्यवस्था करने के साथ ही उन्हें मतदान कक्ष के भीतर लाने ले-जाने के लिए व्हिलचेयर का भी इंतजाम किया गया था.
* कतार रहित व्यवस्था का दावा हुआ फेल
– सुस्त रफ्तार से चला मतदान, लंबी-लंबी कतारे लगी
विशेष उल्लेखनीय है कि, तेज धूप व भीषण गर्मी वाले मौसम को देखते हुए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इस बार मतदान हेतु कताररहित व्यवस्था को अमल में लाने के लिए टोकन पद्धति पर अमल की बात कही गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी दिखाई दी और लोगों को इन कतारों में डेढ से दो घंटे तक अपने मतदान की बारी आने का इंतजार करते हुए खडे रहना पडा. क्योंकि मतदान कक्ष के भीतर मतदान की प्रक्रिया काफी सुस्त रफ्तार से चल रही थी और ईवीएम पर वोट डालने और वीवीपैट पर अपने वोट की पर्ची देखने की प्रक्रिया में हर मतदाता को करीब 8 से 10 सेकंड का समय लग रहा था. साथ ही साथ इससे पहले मतदाता सूची में नाम रहने, मतदाता रजिस्ट्रर में नाम दर्ज करने और मतदाता की बायी तर्जनी पर मतदान की नीली स्याही लगाने की प्रक्रिया में भी प्रत्येक मतदाता हेतु कम से कम दो से ढाई मिनट का समय लग रहा था. जिसकी वजह से जहां मतदान केंद्र के भीतर मतदान की रफ्तार सुस्त थी, वहीं दूसरी ओर किसी वजह के चलते मतदान केंद्रों के बाहर मतदान हेतु इकठ्ठा हुए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगने लगी थी. हालांकि अच्छी बात यह रही कि, बीती रात हुई बारिश के चलते आज सुबह से मौसम काफी हद तक ठंडा रहा और दोपहर बाद तेज धूप भी नहीं पडी. जिसके चलते लोगों को मौसम की वजह से किसी खास तकलीफ का सामना नहीं करना पडा.
* पहले मतदान फिर ब्याह, दुल्हा पहुंचा वोट डालने
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत रासेगांव में आदित्य संतोष शुक्ला नामक युवक दुल्हे के भेस में सजधजकर अपना वोट डालने हेतु रासेगांव स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचा. पता चला कि, इस युवक का आज शाम ही विवाह होना है. जिसके लिए दोपहर के समय उसकी बारात रवाना होने वाली थी. ऐसे में बारात की रवानगी से पहले उक्त युवक दुल्हे के तौर पर सजधजकर अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा था.
* पुलिस का रहा कडा इंतजाम, चाकचौबंद रही व्यवस्था
सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस महकमे द्वारा कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु कडे सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. साथ ही मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण व सुचारु ढंग से पूरी करवाने के लिए जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग द्वारा भी चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी.
* शंकर नगर में आधा घंटा मतदान रहा प्रभावित
– भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के लावलष्कर के साथ पहुंचने से गडबडाया नियोजन
आज सुबह भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शंकर नगर परिसर स्थित मतदान के लिए पहुंचे. जहां पर पहले से ही मतदान के लिए आम मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी. लेकिन नवनीत राणा के मतदान केंद्र पर पहुंचते ही सभी कतारों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया और नवनीत राणा को वीआईपी ट्रिटमेंट देते हुए सीधे मतदान केंद्र के भीतर मतदान कक्ष में प्रवेश दिया गया. जहां पर मीडिया के कैमरों के सामने उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने मतदान कक्ष से बाहर निकलकर मतदान केंद्र परिसर में मौजूद मतदाताओं का अभिवादन करते हुए उनका आशीर्वाद मांगा. इस समय कई मतदाताओं ने नवनीत राणा के साथ सेल्फी व फोटो भी खिंचवाये. इस पूरे समय मीडिया के कैमरे भी धडाधड फोटो व वीडियो निकाल रहे थे. साथ ही साथ भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा का मतदान केंद्र परिसर में इंटरव्यू भी ले रहे थे. जिसके चलते शंकर नगर परिसर स्थित मतदान केंद्र में करीब आधे घंटे तक मतदान प्रक्रिया प्रभावित रही.