अमरावतीमहाराष्ट्र

हत्या के प्रयास मामले में निशांत नरवाडे बरी

एड. सुधीर अगमे की सफल पैरवी

अमरावती/दि.17– गाडगेनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2015 में हत्या के प्रयास मामले में आरोपी निशांत नरवाडे को प्रमुख जिला व सत्र न्यायालय में सबूतो के अभाव में बाईज्जत बरी कर दिया. इस प्रकरण में आरोपी की तरफ एड. सुधीर अगमे ने सफल पैरवी की.
जानकारी के मुताबिक गाडगेनगर थाना क्षेत्र से 19 अक्तूबर 2015 को शिकायतकर्ता 22 वर्षीय युवक अपने दो दोस्तो के साथ अलग-अलग दुपहिया पर सवार होकर गाडगेनगर रोड से जा रहे थे तब आरोपी निशांत नरवाडे और उसके साथियों ने छिंटाकशी करते हुए उन्हें रोका. इस बात पर से उसके विवाद के चलते निशांत नरवाडे ने शिकायतकर्ता को चाकू घोंप दिया.

इस प्रकरण में गाडगेनगर पुलिस ने धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और जांच के बाद चार्जशिट अदालत में दाखिल की. प्रमुख जिला व सत्र न्यायालय में चली सुनवाई के दौरान कुल 16 गवाहों को परखा गया. दोनों पक्षों की दलिले सुनने के बाद न्यायालय ने सबूतो के अभाव में आरोपी निशांत नरवाडे को बरी कर दिया. आरोपी की तरफ से सफल पैरवी एड. सुधीर अगमे ने की.

Related Articles

Back to top button