* गौरक्षण संस्था का सहयोग व उपक्रम
अमरावती/दि.09– दस्तूर नगर में श्री गोरक्षण संस्था एवं वसा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे श्री गोरक्षण पशु चिकित्सालय एवं वसा एनिमल्स रेस्क्यू सेंटर में आज तीन पशु एम्बुलेंस और नये शेड का भव्य उद्घाटन किया गया। श्री गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर बी अटल जी, पिपल फॉर एनिमल्स वर्धा के आशीष जी गोस्वामी, जिला खनन अधिकारी डॉ. इमरान शेख, गौसेवा आयोग के सदस्य डॉ. सुनील जी सूर्यवंशी एवं डॉ. दीपक कर्हे उपस्थित थे। वसा संस्था से जुडे प्राणिप्रेमीं आशिष और संध्या लढ्ढा, डॉ. पवन राठोड, सौ रुपाली और भुषण वानखडे, डॉ. पाटणकर, डॉ. दीपक कर्हे, शरद और अनिकेत सयाम, डांगे परिवार, सायंके परिवार, भूषण फरतोडे, फुटाणे परिवार, अकर्ते परिवार इनका मान्यवरो के हस्ते शाल और मोमेंटो से सत्कार किया गया.
* श्राद्ध के पैसे मूक पशुओं के लिए दान
अमरावती शहर के पशु प्रेमी शरद जी सयाम ने अपनी पत्नी के वर्ष श्राद्ध के पैसे मूक पशुओं के शेड के निर्माण हेतुम दान किये। स्व. मीना सैयाम का पिछले साल 7 अक्टूबर, 2022 को निधन हो गया था. इस वर्ष, सयाम परिवार ने वर्ष श्राद्ध का कार्यक्रम आयोजित करने के बजाय, घायल जानवरों के उपचार हेतूएक नए शेड के लिए वसा संस्था को 51,000 धनादेश दिया. शरद सयाम, अनिकेत सयाम ने ये सम्मान स्वीकार किया.
* जैन परिवार व्दारा बिजली की फिटिंग
प्राणी प्रेमी राहुल जी गांधी (जैन) ने नए शेड में पूरी बिजली फिटिंग का आर्थिक भार लिया और घायल पशु के लिए 3 नए वॉल फॅन दान किए.
* श्वान रूबी की याद में एनिमल रेस्क्यू बाइक
इसी साल फरवरी महीने में सायंके परिवार के साथ 7 साल तक रहने वाली रूबी नामक श्वान की टिक फीवर नाम के गंभीर बीमारी के कारण अचानक मौत हो गई. उनकी मौत से पूरे परिवार को सदमा लगा. रूबी की स्मृति मे सौ वनिता और श्री गजानननाथ सायंके ने वसा संस्था को यामाहा सैल्यूटो बाइक दान दी. डॉ. पवन राठौड़ ने 7 महीने पहले वसा संस्था को 7 अनाथ पिल्लों के बारे में जानकारी दी थी. पाणी की टैंक में करंट लगने से पिल्लो की मां की मौत हो गई थी. इस कारनवश सिर्फ 3 दिन के पिल्ले अनाथ हो गये थे. इन सभी बच्चो को वसा संस्था की रेस्क्यू टीम ने बचाया और उनकी उचित देखभाल की, बडे होणे के बाद पिल्लों को पशु प्रेमी परिवार ने गोद लिया. डॉ. पवन राठौड़ वसा संस्था के इस काम से खुश हो गये और उंहोणे ने वसा संस्था को अपनी मारुति 800 दान कर दी.
* जेनी की याद में लोहे के पिंजरे
साई नगर के डांगे परिवार ने अपने परिवार के सदस्य श्वान जेनी की याद में श्री गोरक्षण पशु चिकित्सालय और वसा अनिमल्स रेस्क्यू सेंटर में उद्घाटन किये गये नए शेड में घायल श्वानो को रखने के लिए 6 लोहे के पिंजरे बनाने के लिए वसा संस्था को
बख्तार परिवार ने वसा को नई पशु एम्बुलेंस दी.
* अपनी तरह की हाईटेक एम्बुलेंस
बख्तार परिवार ने वसा संस्था की इस आवश्यकता को पहचाना और तुरंत एक नई कोरी 7,80,000 की पशु एम्बुलेंस का दान की. यह अमरावती जिले की पहली पशु एम्बुलेंस है जिसमें हाई-टेक, सुसज्जित, विशेष डिजाइन वाले छोटे पशु के फेस मास्क के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर है. सड़क पर आवारा पशु के लिए यह एम्बुलेंस सेवा निःशुल्क होगी. वसा के उपाध्यक्ष निखिल ़फुटाने ने बताया कि कोई भी पशु-प्रेमी दानकर्ता 3100 का योगदान देकर एक दिवसीय एम्बुलेंस सेवा स्वीकार कर सकता है. वसा के आकाश वानखडे, भूषण सायंके, मुकेश वाघमारे, प्रज्वल माकडे, रितेश हंगरे, मोहन मेषेकर, निखिल फुटाणे, अजय वानखडे, आकाश वानखडे, चेतन पेढेकर, ओम यावले, आदेश सावरकर, कार्तिक सावरकर, ऋग्वेद भैसे, अश्विन शिंगोटे, आर्यन जवंजाल, पियुष सुरकार, रोशन इंगळे, अनिकेत सरोदे, आदित्य रामटेके, सिद्धांत मते, पुरुषोत्तम डोंगरे, रोहित रेवालकर, मुकेश मालावे, पंकज मालावे, निखिल मेषेकर, तेजस मेश्राम, शिवम बद्रे इन्होणे कार्यक्रम को यशस्वी करणे हेतू कड़ी मेहनत की. कार्यक्रम का संचालन कोमल मनोहरे ने किया, प्रस्ताविक गणेश अकर्ते ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्वेता कडू ने किया.