अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब नयना कडू भी उतरी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में

किसानों, मजदूरों व आम जनता के हितों के लिए हुई सक्रिय

अमरावती/दि.22 – प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू की धर्मपत्नी प्रा. डॉ. नयना कडू यूं तो राजनीति के क्षेत्र में कभी भी सक्रिय नहीं था. बल्कि वे समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में ही हमेशा अपना योगदान देती रही. परंतु इस बार प्रहार पार्टी के प्रत्याशी दिनेश बूब के प्रचार हेतु प्रा. डॉ. नयना कडू भी चुनावी अखाडे में सक्रिय होती दिखाई दे रही है.
इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल से विशेष तौर पर बातचीत करते हुए प्रा. डॉ. नयना कडू ने बताया कि, उनकी राजनीति में कभी कोई रुची नहीं रही. यहीं वजह है कि, वे अपने पति और उनकी पार्टी के लिए भी कभी चुनाव प्रचार में सक्रिय नहीं हुई. परंतु इस समय जिस तरह के राजनीतिक हालांत बने हुए है, ऐसे में यह चुनाव एक तरह से सर्वसामान्यों की लडाई बन चुका है. जिसके चलते जिले के किसानों, वंचितों, पीडितों, शोषितों सहित सर्वसामान्यों के हितोंको ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रहार पार्टी के प्रत्याशी दिनेश बूब का प्रचार करने हेतु सक्रिय होने का निर्णय लिया है. इसके तहत यह आगामी दो दिनों के दौरान अमरावती संसदीय क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेगी और जनसामान्यों के बीच जाकर प्रहार पार्टी के प्रत्याशी दिनेश बूब के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

Back to top button