अमरावती

राजनीति में ओबीसी को आरक्षण मिलने की मनाई खुशी

धारणी के बस स्टैंड पर भाजपाईयों ने ढोलबाजे के साथ जोरदार आतिषबाजी की

धारणी/ दि.22 – गठित की गई बांटी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय ने ओबीसी को राजनीतिक चुनाव में आरक्षण देने के निर्देश दिये. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस काफी दिनों से इस दिशा में प्रयास कर रहे थे. आरक्षण मिलने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने धारणी के बस स्टैंड परिसर में ढोलबाजे के साथ आतिषबाजी करते हुए मिठाई से एक दूसरे का मुंह मिठा कराया.
आरक्षण मिलने की खुशी का जश्न मनाते समय भाजपाईयों ने जमकर नारे लगाए. पार्टी के विजयी होने की जमकर घोषणाबाजी की. इस समय भाजपा के तहसील अध्यक्ष हिरालाल मावसकर, महामंत्री सुनील लखपती, वरिष्ठ नेता सचिव रामकृष्ण सोनोने, शहर अध्यक्ष सुशिल गुप्ता, सुधाकर पकडे, अशोक केदार, डोंडींबा मुंडे, सुंदर यादव, तिलक पटेल, संगठन मंंत्री तुलशिराम कासदेकर, पूर्व सरपंच हरि सावलकर, मनिष पांडे, युवराज बुलबुले, युवा तहसील अध्यक्ष अंबर बनसोड, महिला आघाडी की पूर्व जिलाध्यक्ष शमा चौकसे, मालती कासदेकर, संगीता खाडे, चंद्रशेखर खाडे, सुहास सातफडे, सुधाकर फरताडे, क्षमा चौकसे, मालती कासदेकर, कमलेश जयस्वाल, अशोक केदार आदि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गांववासी बडी संख्या में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button