अमरावतीमहाराष्ट्र

वृद्ध को दुपहिया ने उडाया

उपचार दौरान मौत

धामणगांव रेलवे/दि.11– तेज रफ्तार से दुपहिया चला रहे युवक ने एक 60 वर्षीय वृद्ध को उडाया. उपचार के दौरान दुपहिया की मृत्यु हो गई. यह हादसा गुरुवार को हुआ. प्रेमलाल रतनलाल जयस्वाल (60,साईनगर) 6 मार्च की शाम भोजन करने के बाद परसोड रोड परिसर में घूमने गए थे, इसी दौरान मयूर घनश्याम राठी (26, भागचंदनगर) नामक युवक अपने दुपहिया से तेज रफ्तार से आ रहे थे. उनके दुपहिया की जोरदार टक्कर लगने से प्रेमलाल जयस्वाल घायल हो गए. उन्हें धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. किंतु उनकी हालत चिंताजनक बताई जाने से उन्हें अमरावती के निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

Back to top button