अमरावती

एक ही रात 10 आरोपियों को दबोचा

अंजनगांव पुलिस का मिशन धरपकड

अंजनगांव सुर्जी/ दि.22– अचलपुर सत्र न्यायालय ने पुराने जुर्म के आरोपी व अदालत की पेशी पर न आने वाले विभिन्न अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है. इसपर अंजनगांव पुलिस ने ऑपरेशन धरपकड अभियान शुरु किया है. जिसके तहत एक ही रात में 14 में से 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 से अदालत की तारीख शुरु है, लेकिन किसी भी तारीख पर पेश न होने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सत्र न्यायालय अचलपुर व्दारा वारंट जारी करने के बाद अंजनगांव के थानेदार दीपक वानखडे ने आरोपियों को पकडने के लिए 20 फरवरी की रात एक अभियान छेडकर वारंट जारी किये गए 14 में से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बकाया 4 में से 2 की मौत हो चुकी है. जबकि वर्ष 2009 में नए बस स्टेैंड के पास उमक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर एक कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में शेख अलीम शेख जलिमरा (काजीपुरा), अब्दुल रउफ अब्दुल मजीद (शरीफ नगर), अ. शकील अ.मजीद (शरीफ नगर), अ.सलीम अ.रजाक (टंकारापुरा), मुज्जादीन हुसैन जब्बार हुसैन (टंकापुरा) आदि का समावेश है. गिरफ्तारी वारंट के लोगों में जगदेव सावले (निमखेड बाजार), सागर रमेश झामरे (लखाड), रमेश विश्वनाथ झामरे (लखाड), संजय सोनाजी बेठेकर (सेमाडोह) का नाम है. चोरी के मामले में श्रीकांत दिनकर अढाउ (खिराला) को हिरासत में लिया है. इस अभियान में थानेदार दीपक वानखडे के मार्गदर्शन में पीएसआई पवार, एचसी बडे, गोपाल, आकाश, अमित, प्रमोद, विशाल, रायबलो, युवराज आदि कर्मचारियों का समावेश है.

 

Related Articles

Back to top button