अमरावती

ऑनलाइन होली मिलन समारोह कल

अग्रवाल समाज का आयोजन

अमरावती/दि.9 – अग्रवाल समाज होली मिलन समारोह का कल ऑनलाइन आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी अग्रवाल समाज गच्चीबौली शाखा अध्यक्ष के.पी. अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा दी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण बढने की वजह से प्रत्यक्ष मेल मिलाप न करते हुए ऑनलाइन होली मिलन समारोह का आयोजन कल शाम 5 बजे से किया गया है. होली मिलन समारोह में कविता, डॉन्स, गीत, बच्चो के लिए शिक्षाप्रद कार्यक्रम लिए जाएगेें और नमस्कार कर सभी का स्वागत किया जाएगा.
शाखा अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि, अग्रवाल समाज तेलंगणा 5 हजार सदस्यों की सदस्य निर्देशिका प्रकाशित करने जा रहा है जिसमें सदस्यों की जानकारी के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी उपलब्ध होगी. वहीं डॉक्टर, सीए आदि के बारे में इसमें जानकारी होगी. इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधाएं इस कार्य को जल्द पूर्ण करवाने के लिए शालू गुप्ता, प्रवीण गुप्ता को संयोजक के रुप में नियुक्त किया गया है.

Back to top button