* 71 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
अमरावती/ दि. 17-अमरावती जिला कौशल विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र द्वारा सुशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतिओें को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर माह में तीसरे मंगलवार को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मुहिम’ का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत ‘प्लेसमेंट ड्राईव’ का आयोजन 20 जून किया है. स्थानीय तथा अन्य जिले की नामवंत निजी कंपनी, फैक्टरी और उद्योग समूह में काम करने का मौका इसके माध्यम से उपलब्ध होने वाला है.
जिले के युवक-युवतिओं को रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को रोजगार सम्मेलन के माध्यम से नोकरी देने का प्रयास जिला कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र द्वारा किया जाता है. प्लेसमेंट ड्राईव में विविध कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर उम्मीदवारों के सीधे साक्षात्कार लेंगे. साक्षात्कार के बाद पात्र उम्मीदवारों को तुरंत नौकरी का अवसर मिलेगा. उम्मीदवारों ने जिला कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र, शासकीय तकनीकी विद्यालय परिसर, उस्मानिया मस्जिद के पास, बस स्टँड रोड, अमरावती मेें स्वखर्च से बायोडाटा, पासपोर्ट साईज फोटो व आवश्यक कागजात के साथ कार्यालय में प्रत्यक्ष उपस्थित रहने का आह्वान अमरावती जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र के सहायक आयुक्त प्रफुल्ल शेलके ने किया है.
71 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया
इस सम्मेलन में 71 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया ली जाएगी. इसमें अमरावती श्याम इंडोफॅब प्रा.लि. इस उद्योग में 11 पदाेंं के लिए भर्ती प्रक्रिया ली जा रही है. इसमें असोसिएट 5 पद, ट्रेनी असोसिएट 4 पद तथा फायनांन्स एण्ड कमर्शियल ऐसे 2 पद उपलब्ध होंगे तथा अमरावती जाधव स्टील अलॉयज में आय.टी.आय. एप्रेन्टीशिप पदाेंं के 10 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी.