अमरावती

पुलिस निरिक्षक कुरडकर ने युवाओं का किया मार्गदर्शन

सेवादल नगर में शांति समिती बैठक

अमरावती/दि.23– आगामी 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुुलुस निमित्त पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिती की नुक्कड सभाएं आयोजित की जा रही है. जिसमें थाने के पुलिस निरिक्षकों व्दारा नागरिकों का मार्गदर्शन कर उन्हें शांति के साथ त्यौहार मनाने की सलाह दी जा रही है. इसी के चलते सेवादल नगर में नागपुरी गेट के पुलिस निरिक्षक अनिल कुरलकर व्दारा शांति समिती की बैठक में परिसर के युवाओं को शांति के साथ पर्व मनाने व अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह व मार्गदर्शन दिया गया.
शुक्रवार की शाम 9 बजे स्थानीय गुलिस्ता नगर परिसर के मस्जिद चिश्तिया कादिरीया के सामने शांति समिती की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रमुख रुप से पुलिस निरिक्षक अनिल कुरलकर,मस्जिद के इमाम व खतिब मौलाना अय्युब रजा मरकजी, मस्जिद के सदर सलीम खान उर्फ राजु भाई ठेकेदार, शेख नौशाद शालीमार, सिरतुन्नबी कमेटी के उपाध्यक्ष इमरान अशरफी, पूर्व पार्षद वसीम करोडपती, नागपुरी गेट थाने के कर्मचारी रवि लोंडे, मो. आबीद मास्टर हबीबुर्रहेमान, सै.जुबेर, हाजी समद, अमान भाई सहित अन्य उपस्थित थे. नुक्कड सभा के दौरान पुलिस निरिक्षक कुरलकर ने उपस्थितों का मार्गदर्शन कर आगामी त्यौहार की मुबारकबाद दी. इस समय मस्जिद कमेटी सदस्यों व परिसर के नागरिकों ने भी अपना मत प्रस्तुत किया. इस समय हफिज भाई टेलर, इरशाद पठान, इमरान खान, आबीद ठेकेदार, शहेजाद ठेकेदार, सै. अहेफाज, रिजवान खान, इमरान खान ठेकेदार, शे. इमरान लाईटिंग, अतिक भाई ठेकेदार, मो. ईस्तियाक, इरफान खान, रेहान खान सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button