पूज्य संत की भांति भजनों की प्रस्तुति
संत कंवर राम जयंती उत्सव में उमडे भक्त
* पैरों में घुंघरू, भक्ति में तल्लीन
अमरावती/ दि. 18- दीन दुखियों के मसीहा , प्रभु भक्ति के साथ आम आदमी को परोपकार, त्याग, सेवा का मार्ग दर्शानेवाले पथ प्रदर्शक अमर शहद संत कंवरराम साहिब के 139 वें जयंती महोत्सव का आयोजन संत कंवरराम धाम, तीर्थ क्षेत्र, भानखेडा रोड, अमरावती में भव्य स्तर किया गया.
इस अवसर पर कंवरधाम के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल ‘कंवर’ के सानिध्य में आयोजित इस भव्य महोत्सव में देश के विभिन्न शहरों के संत -महापुरूषों ने पधारकर संगत को दर्शन दिया. जिसमें पूज्य रहिडकी साहिब सिंध से साई रोचकलाल, पूज्य शदाणी दरबार के नवम ज्योत संत साई डॉ. युधिष्ठरलाल साहिब, पूज्य वसणशाह दरबार के गद्दीनशीन संत बाबा कालीराम साहिब, संत बाबा आसुदाराम शिवशांति आश्रम के लखनउ के संत साई मोहनलाल साहिब, संत कंवरराम साहिब के पौत्र संत साई जशनलाल साहिब, साई सर्वानंद मोरडिया, साई नितिनराम साहिब अयोध्या, संत बाबा गेलाराम साहिब के पर शिष्य संत ससाई देवीदास साहिब, शिवधारा आश्रम के संत साई डॉ. संतोषदेव महाराज, संत साई किशोरलाल साहिब सतना, गुरमुखदास इंदौर, संत बहरूराम साहिब के पौत्र डॉ. पी.डी. केवलरामानी व अन्य संत महापुरूष प्रमुखता से उपस्थित थे. सुप्रसिध्द गायक कलाकार व अन्य कलाकारों में एना लखमानी, मास्टर तनिष्क वासरानी, मंजूश्री आसुदानी तेजवानी, किशन साई, राम श्याम पार्टी, अनिल भगत, अरूधन बत्रा, सरल रोशन, संजू भगत, थांवर भगत, मुकेश भगत, कुणाल निखिल, गिरीश नारायण, अनिल तलडा, निधि आहूजा, तबला वादक पवन कुमार आदि कलाकारों द्बारा भजन, गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. अहमदाबाद के कलाकारों द्बारा सामाजिक व हास्य नाटक धीअरू पराओ धनु छो का प्रस्तुतिकरण किया गया. भगति महोत्सव का अनूठा कार्यक्रम भगत महोत्सव में अनिल भगत, संजू भगत, मुकेश भगत, थावर भगत ने संत कंवरराम साहिब की तरह सिर पर पगडी, तन पर जामा , पैरों में घुंघरू पहनकर, भजन गाते व नृत्य पेश किया. तबले पर पवन केवलानी ने तथा हारमोनियम पर बाबू महाराज ने संगत की. तीनों दिन निरंतर लंगर प्रसाद का वितरण जारी रहा. संत कंवरराम धाम ट्रस्ट के सचिव ने आभार व्यक्त किया.