अमरावती

वर्धा नदी में कुदकर प्राध्यापक ने की आत्महत्या

रास्ते से जाने वालों को आवाज देते हुए लगाई छलांग

* नागपुर-अमरावती-वर्धा रोड के खडका के पास पुल की घटना
तलेगांव/ दि.15 – नबीरा महाविद्यालय काटोल में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक ने खडका के पास नागपुर-अमरावती मार्ग स्थित वर्धा नदी के पुल पर से आने जाने वालों को आवाज देते हुए नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल गुरुवार की सुबह 11 बजे घटी. नबीरा महाविद्यालय काटोल के अर्थशास्त्र के प्राध्यापक विनोद केशवराव बागवाले (52, यवतमाल) ने नागपुर-अमरावती महामार्ग के खडका के पास वर्धा नदी के पुल के पास कार क्रमांक एमएच 40/एएफ-3052 खडी की. उसके बाद पुल के उपर खडे होकर नदी में छलांग लगाकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली. यह घटना रास्ते से आने-जाने वालों ने देखा. इसके बाद यह जानकारी तलेगांव पुलिस थाने में दी गई. पुलिस का दल मौेके पर पहुंचा. उन्होंने काफी दूरी तक खोज की, परंतु लाश नहीं दिखाई दी. यह देखकर तलेगांव के थानेदार आशिष गजभिये ने एसडीआरएफ के दल को बुलवाया. रेस्क्यू टीम ने खोज अभियान शुरु किया. इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्जा किया. फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. परंतु 18 जुलाई को उनका विवाह होने वाला था, ऐसा पता चला. खास बात यह है कि, उन्होंने नदी में छलांग लगाने से पहले रोड से आने जाने वालों को आवाज दी, इसके बाद नदी में छलांग लगाई.

Related Articles

Back to top button