जिले में रबी की 108 प्रतिशत क्षेत्र में बुआई
गेहूं की अपेक्षा चना फसल को प्राथमिकता
अमरावती/दि.31– रबी सीजन में जिले में औसतन बुआई क्षेत्र की तुलना में 108 प्रतिशत क्षेत्र में बुआई कार्य निपटा है. इस बार भी किसानों को ज्यादा से ज्यादा रुझान चना फसल की ओर दिख रहा है. वहीं गेंहू का क्षेत्र सिंचाई की सुविधा रहने वाले क्षेत्र में भी कम होने की बात स्पष्ट हुई है. कुल बुआई क्षेत्र में से 67 प्रतिशत क्षेत्र चना फसल ने व्याप्त हुआ है. रबी सीजन की फसलें सिंचाई पर निर्भर है. जिले में सिंचाई की सुविधा अब तक पूरी नहीं हुई है. जिस क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा है वहां गेंहू का प्रमाण कम हे. गेहूं की फसल लंबे अवधि की है. पांच फेरियों में पानी लगता है. सिंचाई के लिए आवश्यक बिजली आपूर्ति नहीं होने से किसानों को फेरी में पानी और कम समय में आने वाले चना फसल को प्राथमिकता दी है. इसके अलावा गारंटी मूल्य की तुलना करते हुए चने को गेंहू के अधिक दर है. जिले में इस सीजन में 1.09,093 हेक्टेयर में चने की बुआई हुई है.कुल बुआई क्षेत्र के 67 प्रतिशत है. तथा 43 हजार 909 हेक्टेयर में गेंहू की बुआई हुई है, जिसका प्रतिशत 27 है. इस दो मुख्य फसलों सहित मका, ज्वार, सरसों आदि फसलों के साथ प्याज की बुआई की गई है.