अमरावती

जयस्तंभ चौक के वरलीमटका अड्डे पर छापा

दो आरोपी समेत १९ हजार का माल बरामद

परतवाडा प्रतिनिधि/दि. १४ – ग्रामीण पुलिस अधिक्षक की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक परिसर में चल रहे वरलीमटका अड्डे पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही १९ हजार १०० रुपए का माल बरामद कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुलिस अधिक्षक की विशेष टीम परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोqलग कर रही थी. इस समय पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जयस्तंभ चौक परिसर में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारा. वहां पर आरोपी आसिफ व राजकुमार दोनों वरलीमटका सट्टा खेलते हुए मिले. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ८ हजार रुपए नगद, ११ हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल, १०० रुपए का कैल्नयुलेटर ऐसा कुल १९ हजार १०० रुपए का माल बरामद करने के बाद आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए परतवाडा पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक की विशेष टीम और परतवाडा की पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से की.

Back to top button