अमरावतीमहाराष्ट्र

5 हजार रूई के पत्तों पर लिखा राम का नाम

बडनेरा के मारोती शिव मंदिर में शानदार की गई सजावट

* दर्शनार्थ उमडी भक्तों की भीड
अमरावती / दि.22– सोमवार 22 जनवरी को सभी तरफ हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है. अयोध्या राम जन्मभूमि स्थल पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर मंदिरों को जगमगाया और सजाया गया हैं. बडनेरा शहर के साप्ताहिक बाजार के मारोती व शंकर संस्थान के शिव मंदिर को भी राम भक्तों ने शानदार सजाया. शिवलिंग सहित गर्भगृह को 5 हजार रूई (आंकडा) के पत्तों पर राम का नाम लिखकर सजाया गया था. जिसे देखने के लिए राम भक्तों की भारी भीड उमड पडी थी.

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी मंदिरों आकर्षक रोशनाइ के साथ सजाकर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये. बडनेरा शहर के साप्ताहिक बाजार स्थित मारोती व शंकर संस्थान के शिव मंदिर का गर्भगृह रूई के 5 हजार पत्तों पर राम लिखकर सजाया गया था. शिवलिंग को भी फूलो के साथ और चारों तरफ राम नाम से लिखे पत्तोें से सजाया गया था. साथ ही फूलों और पंखुडी से भी सजावट की गई थी. पतों की इस सजावट शिवलिंग के सामने भोग लगाया गया था. आरती के बाद मंदिर में महाप्रसाद का वितरण हुआ. भक्तगण मंदिर में शिवलिंग के चारों तरफ की गई इस सजावट को देखने तथा प्रसाद का लाभ लेने के लिए बडी संख्या में उमड पडे थे.

Related Articles

Back to top button