अमरावती

रासेयो स्थापना दिन निमित्त हुआ रक्तदान शिविर

स्व. दत्तात्रय पुसदकर कॉलेज का आयोजन

नांदगांव पेठ-दि.24 यहां के स्व. दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना टीम की ओर से 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिन निमित्त महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों हेतु रक्त जांच शिविर का आयोजन नांदगांव पेठ के फराहाज लॅब के डॉ. फरहाज नवाब के सहयोग से आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रास्ताविक में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोविंद तिरमनवार ने इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य विशद किया. पश्चात शिविर में सहयोग करने वाले डॉ. फरहाज नवाब, चंद्रकांत पिसे, वाजिद भैया का महाविद्यालय की ओर से स्वागत किया गया. प्राचार्य डॉ.विजय दरणे के मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोविंद तिरमनवार, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता बालापुरे व सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुभाष पवार के प्रयासों से शिविर का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रा. पी.आर. जाधव, डॉ. श्रीकांत माहुलकर, प्रा. राजेश ब्राह्मणे, डॉ.विकास अडलोक, डॉ. पंकज मोरे, ज्ञानेश्वर बारस्कर, विनायक पावडे, दिलीप पारवे, अनिल शेवतकर व राहुल पांडे सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. रक्तग्रुप जांच शिविर की सफलतार्थ सभी रासेयो विद्यार्थी सौरभ पावडे, आदित्य सोनोने, अनिकेत नान्हे, अभिषेक जाधव, अंजली कांबले, यश सायखेडे, यश शेलके, नम्रता मेश्राम, वैष्णवी गोलाईत, साक्षी कापडे, मंदा भलावी, साक्षी कातोरे, साक्षी खडसे, नंदिनी उभाड, श्रद्धा वानखेडे, ओम पावडे आदि ने परिश्रम किया.

 

Related Articles

Back to top button