अमरावती

ग्रापं उपचुनाव में ओबीसी की 13 सीटों की कटौती

सर्वसाधारण प्रवर्ग की सीटें बढी

  • चुनावी की अधिसूचना हुई प्रकाशित

अमरावती/दि.23 – निर्वाचन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत के उपचुनाव हेतु घोषित किये गये आरक्षण में ओबीसी संवर्ग की 13 सीटों के आरक्षण पर काट मारते हुए इन सीटों को सर्वसामान्य प्रवर्ग में डाला गया है. ऐसे में अब सभी संवर्ग के इच्छूकों को मौका मिलने से इन प्रभागों में उम्मीदवारों की भीडभाड बढेगी.
बता दें कि, गत रोज ही तहसील स्तर पर ग्रापं उपचुनाव की अधिसूचना प्रकाशित की गई है. सीटों को आरक्षित करते समय जिन ग्राम पंचायतों में ओबीसी आरक्षण की वजह से आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 फीसद से अधिक हो गई है, वहां पर ओबीसी आरक्षण को कम किया गया है. इसके तहत जिले की 9 तहसीलों की 13 ग्राम पंचायतों में आरक्षण में बदलाव किया गया. इन ग्रामपंचायतों की 143 सीटों में से 13 सीटों पर ओबीसी आरक्षण को हटाकर उन सीटों को सर्वसाधारण प्रवर्ग की सीट घोषित कर दिया गया है. जिनमें नांदगांव खंडेश्वर तहसील की खिरसाना व माजरी म्हसला, अचलपुर तहसील की दर्याबाद व रासेगांव, अंजनगांव सुुर्जी तहसील की जवला बु. व लखाड, मोर्शी तहसील की शिरूर, भातकुली तहसील की बैलमारखेडा, धामणगांव रेल्वे तहसील की आजनगांव, चिखलदरा तहसील की मोगरट, आकी व मेहरीअम तथा दर्यापुर तहसील की उपराई ग्राम पंचायत का समावेश है. इसके अलावा अचलपुर तहसील की हिवरापूर्णा, दर्यापुर तहसील की ममदाबाद तथा वरूड तहसील की जामगांव खडका ग्राम पंचायतों में 50 फीसद से कम आरक्षण है. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों में ओबीसी की सीटों पर आरक्षण को कायम रखा गया है.

इन ग्राम पंचायतों में होना है उपचुनाव

तहसील                               ग्रामपंचायत
अमरावती – पारडी, इंदला, सुकली, सावर्डी, अंजनगांव बारी
वरूड – ईसापुर, काटी, गव्हाणकुंड, घोराड, जामगांव खडगा, झटामझिरी, डवरगांव, पलसोना, पींपलखुटा, पुसला, वंडली, सावंगी, सुरली
नांदगांव खंडे. – धानोरा फसी, माहुली चोर, माजरी म्हसला, जावरा, खिरसाना, रोहणा, कंझरा
अचलपुर – वझ्झर, दर्याबाद, पांढरी, म्हसोना, रासेगांव, हिवरा पूर्णा, तुलजापुर जहांगीर, दोनोडा
तिवसा – शेंदोला बु.
अंजनगांव सुर्जी – जवला बु., लखाड, कालगव्हाण
मोर्शी – विष्णोरा, शिरूर, मायवाडी, डोमक, आखतवाडा
भातकुली – हरतोटी, बैलमारखेडा, हातखेडा, कानफोडी, गणोजा देवी, उत्तमसरा, कवठा बहाले
धामणगांव रेल्वे – आजनगांव
चांदूर रेल्वे – कोहला खानापुर, सावंगी, मग्रापुर
चांदूर बाजार – सर्फापुर, कल्होडी, मासोद, मिर्जापुर, कोंडवर्धा, गोविंदपुर, रेडवा, बेलमंडली, दहीगांव पूर्णा
धारणी – सावलीखेडा, सुसर्दा, बिबामल, जामपानी, टिटंबा, घोडीलावा, मांगीया, चटवाबोड, काटकुंभ, रंगूबेली, खार्‍याटेंबु्र, राणीतंबोली, बेरदाबल्डा, हिराबंबई, राणीगांव सालई, राहू, धरमडोह, काजलदी, बदनापुर, मोरगड, आकी, काकादरी, बोराला
चिखलदरा – सोमठाणा खु., हतरू, अढाव, अवागड, खिरपानी, मेहरीयम, रूईपठार, बीबा, कोयलारी
दर्यापुर – सुकली, पिंपलखुटा, करतखेडा, उमरी, ममदाबाद

Related Articles

Back to top button