अमरावती

फिर से पुलिस आयुक्तालय में शुरु रिफ्रेशर कोर्स

6 कर्मचारियों के नाम आदेश जारी

* पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चा होने लगी
अमरावती/दि.19 – शहर पुलिस आयुक्तालय में बीते 3-4 वर्षों से पुलिस कर्मचारियों का 15 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स बंद कर दिया था. परंतु पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने यह कोर्स फिर से शुरु कर थानेदारों को पुलिस थाने के कोई भी दो कर्मचारियों को रिफ्रेशर कोर्स के लिए भेजने के आदेश दिए. मगर 6 पुलिस कर्मचारियों के नाम पर आदेश जारी होने के कारण पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है.
पुलिस कर्मचारी हमेशा जनता की सेवा में रहते है. उन्हें अलग-अलग तरह की ड्यूटी भी करनी पडती है. जिसके कारण पुलिस विभाग के माध्यम से हर कर्मचारी को अलग-अलग वक्त में 15 दिन के रिफ्रेशर कोर्स के लिए भिजवाया जाता है. इन 15 दिन में उन्हें सुबह परेट, पीटी, दोपहर को कानून की जानकारी, हथियार की जानकारी, हथियार चलाने के बारे में सभी तरह की जानकारी दी जाती है. परंतु अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय मेें वर्ष 2017 से कर्मचारियों का रिफ्रेशर कोर्स नहीं लिया गया. कोरोना काल में भी यह कोर्स बंद था. इस दौरान नये पदासीन हुए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने फिर से पुलिस आयुक्तालय में पुलिस कर्मचारियों का रिफ्रेशर कोर्स शुरु किया है. जिसके कारण मंगलवार की शाम वरिष्ठ अधिकारियों को वायरलेस के माध्यम से 10 पुलिस थानों के थानेदारों को प्रति पुलिस थाना दो कर्मचारी रिफ्रेशर कोर्स के लिए भेजने का आदेश दिया. परंतु राजापेठ, नागपुरी गेट और यातायात पुलिस विभाग से 6 कर्मचारियों के नाम रिफ्रेशर कोर्स के लिए आदेश में सामने आए है. जिसके कारण पुलिस अधिकारी भी सोच में पड गए है. आखिर इन 6 कर्मचारियों के नाम ही आदेश में क्यो आए. सभी का कामकाज अच्छा रहने के बाद भी रिफ्रेशर कोर्स के लिए भिजवाया और संबंधित थानेदार ने उन्हें रात को ही छोडा. इसके कारण पुलिस आयुक्तालय के पुलिस महकमे में तरह-तहर की चर्चाएं शुरु हो गई है.

Related Articles

Back to top button