समर्थन मूल्य पर चना खरीदी हेतु पंजीयन प्रक्रिया शुरू
पालकमंत्री ठाकुर ने जारी किये आवश्यक दिशानिर्देश
अमरावती/दि.19– केंद्र सरकार की मुलभूत कीमत खरेदी योजना अंतर्गत नाफेड द्वारा वर्ष 2021-22 के सीझन में हरभरा यानी चने की खरीदी हेतु ऑनलाईन पध्दति से पंजीयन प्रक्रिया शुरू की गई है. साथ ही जिले में कुल 8 खरीदी केंद्र भी निश्चित किये गये है. जहां पर जिले के सभी चना उत्पादक किसानों से अपना पंजीयन करवाने का आवाहन किया गया है. इसके साथ ही राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने पंजीयन की प्रक्रिया को बेहद सहज व सरल तथा पारदर्शक पध्दति से चलाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये है.
जिला मार्केटिंग कार्यालय द्वारा चांदूर रेलवे, धारणी, दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर, तिवसा व अचलपुर में खरीदी-बिक्री संघ के मार्फत पंजीयन प्रक्रिया शुरू की गई है. साथ ही अचलपुर में जयसिंह विविध कार्यकारी सहकारी सोसायटी (पथ्रोट) तथा नेरपिंगलाई में विविध कार्यकारी सहकारी संस्था (नेरपिंगलाई) के मार्फत चना उत्पादकों का पंजीयन किया जा रहा है. साथ ही जिला पणन अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के सभी चना उत्पादकों से इन स्थानोें पर अपना पंजीयन कराने का आवाहन किया गया है. ताकि उनकी उपज को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सके. बता दें कि, इस बार सरकार द्वारा चने के लिए 5 हजार 400 रूपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है.