अमरावतीविदर्भ

अंतिम वर्ष की परीक्षाएं नहीं लेने का आग्रह

एग्रीगेट अंक देकर छात्रों को उत्तीर्ण करने की रखी मुख्यमंत्री ने बात

प्रतिनिधि/दि.१२

अमरावती – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में नॉन प्रोफेशनल (गैर व्यवसायिक) कोर्स की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं नहीं लेने को लेकर दोबारा आग्रह किया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री ने कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित १० राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट कितने समय तक रहेगा इसका जवाब नहीं है. इसलिए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को औसत माक्र्स (एग्रीगेट) देकर उत्तीर्ण किया जाए. अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही फैसला लेने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही फैसला लेने की आवश्कता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के बारे में भी फैसला लेनेक की जरुरत है. विद्यार्थियो की उनकी इच्छा के अनुसार मौखिक परीक्षा लेने की आवश्कता है.

Related Articles

Back to top button