अमरावती

आनलाइन फ्राड के 88 हजार 601 रुपए शिकायतकर्ता को लौटाये

सायबर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि.14 – बडनेरा, नांदगांव पेठ, तारखेडा क्षेत्र के ऑनलाइन फ्राड के शिकार हुए तीन शिकायतकर्ताओं को सायबर पुलिस की टीम ने 88 हजार 601 रुपये का माल लौटाने में सफलता हासिल की है.
बडनेरा रोड स्थित महाविर नगर में रहने वाले आदित्य कछवाह ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखकर ऑनलाइन शाईन डॉटकॉम पर जॉब के लिए अप्लाई किया. आरोपी ने कॉल कर इंडिगो एयर लाइन्स से कंपनी से बात करने की जानकारी देकर इंडिगो एयर लाइन्स कंपनी में नोकरी लगने की जानकारी देते हुए अलग-अलग कारणों से ऑनलाइन रकम ट्रान्सफार्म कराने के लिए मजबूर किया और कुल 23 हजार 100 रुपयों से धोखाधडी की. आदित्य कछवाह की शिकायत पर सायबर पुलिस ने धारा 419, 420 के तहत उपधारा 66 (ड) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया. इसी तरह नांदगांव पेठ के नायकवाडीपुरा में रहने वाले तनवीर खान अहेमद खान ने फेसबुक पर बजाज फायनान्स का विज्ञापन देखकर वह ओपन कर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया. आरोपी ने लोन मंजूर होने की जानकारी देकर तनवीर खान अहेमद खान से 25 हजार 501 रुपए ऐठ लिये. धोखाधडी होेने की बात पता चलते ही तनवीर खान ने सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. भाजी बाजार के तारखेडा में रहने वााले इरशाद अहेमद खान इब्राहीम खान को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर आयुर हेल्थ केअर से बात करने की बात कहते हुए डिस्ट्रीब्यूटरशीप देने के बहाने 40 हजार रुपए से ठग लिया. सायबर पुलिस ने तीनों मामलों के ट्रान्जक्शन का अभ्यास कर तकनीकी सहायता से जांच करते हुए संबंधित नोडल अधिकारी को तत्काल मेल कर तीनों शिकायतकर्ताओं को कुल 88 हजार 601 रुपयों की रकम लौटाई. इस समय पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह और सायबर टीम का तीनों शिकायतकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया. इस समय सायबर थाने की पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, पुलिस उपनिरीक्षक कपील मिश्रा, चैतन्य रोकडे, ताहेर अली मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button