
* वाहन बाजार में रही जबर्दस्त रौनक
अमरावती/दि.13– जिले में मंगलवार को गुढी पाडवा के पावन दिन-मुहूर्त पर एक ही दिन में 48 दोपहिया वाहन, 26 कार और एक ट्रैक्टर वाहन की बिक्री हुई है. वही एक दिन पूर्व मुहूर्त तथा दिन विशेष को साध्य करने के उद्देश्य से कुल 212 वाहन बिके है, जिसमें सर्वाधिक दुपहिया तथा कार का समावेश रहा. तीसरे स्थान पर ट्रैक्टर रहा है. इस तरह के गुढी पाडवा के पावन दिन को साध्य करने के उद्देश्य से दो दिन में कुल 287 वाहनों की बिक्री प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में दर्ज हुई है. इस पावन पर्व पर वाहन बाजार में करोडों रूपए का कारोबार हुआ.
चूकि गुढी पाडवा साढे तीन मुहूर्त में से एक मुहूर्त माना जाता है, इसलिए इस मुहूर्त में बडी मात्रा में सोना, चांदी, भूखंड, क्रय-विकय के साथ-साथ नए वाहन और सामग्री खरीदने को प्राथमिकता दी जाती है. आरटीओ में रिकॉर्ड के अनुसार बताया गया कि शहर और जिले में विभिन्न कंपनियों के मुहूर्त तथा दिन विशेष यानी गुढी पाडवा के दिन कुल 287 से अधिक वाहन बेचे गये है. हालाकि इस साल कई लोगों ने वाहन खरीदना पसंद किया है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में पर्याप्त कारोबार नहीं हुआ है छुट्टी का दिन होने के कारण शहर समेत अन्य शहरों के बाजारों में भीड रही तो वही दूसरी ओर कई लोगों का रूझान नई बिल्डिंग खरीदने का भी रहा. उसके लिए अलग- अलग ऑफर भी दिए गए.
* नए वाहन के साथ पोस्ट की तस्वीरें
गुडी पाडवा के दिन बहुत से लोग अपने सजे-धजे वाहन सीधे अपने घर ले जाते है. सोमवार को देखा गया कि कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर नई खरीदी गई गाडी के साथ फोटो पोस्ट की. चूकि गुढी पाडवा पर्व मंगलवार रहा, इसलिए एक दिन पहले गुढी पाडवा की पूर्व संध्या पर कई लोगों को अपने वाहन घर पर नहीं मिले.
पंजीकृत वाहनों की संख्या
दोपहिया 158
मोपेड -3
कार -66
ट्रैक्टर -1
ई- बाईक -1
तिपहिया पैसेंजर ऑटो – 6
ट्रॉला -1
गुड्स कैरियर -12
मोटर कैब -2
कुल – 287