लॉन टेनिस स्पर्धा में संजय चांदवानी को स्वर्ण पदक
बैंगलुरु में पैन इंडिया मास्टर्स गेम्स का आयोजन
* सभी राज्यों से 1 हजार खिलाडियों ने लिया सहभाग
अमरावती/ दि.17 – बैंगलुरु में पैन इंडिया मास्टर्स गेम का आयोजन 11 से 15 मई के दौरान किया गया था. जिसमें 30 से 75 साल आयुगुट के खिलाडियों ने सहभाग लिया. इस स्पर्धा में देश के सभी राज्यों के 1 हजार खिलाडियों ने सहभाग लिया. इस स्पर्धा के सभी विजेता नवंबर में आयोजित आस्टे्रलिया के गोल्ड कोष्ठ में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. लॉन टेनिस में अमरावती के संजय चांदवानी तथा विकास आसवानी (पुसद) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
स्पर्धा में सभी राज्यों के लॉन टेनिस, बैडमिंटन, टेबलटेनिस, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल खेलों के खिलाडियों ने सहभाग लिया है. जिसमें आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उडिसा, पंजाब इन राज्यों से 1 हजार खिलाडियों का समावेश था. टेनिस में खिलाडियों ने अनेको पदक जीते. यवतमाल के शिवमोर ने लॉन टेनिस में नागपुर के प्रकाश खेता के साथ 70 वर्ष आयु गुट में स्वर्ण पदक जीता. अनूप शाह व राहुल शाह ने 45 आयु गुट में डबल्स में रजत पदक जीता सभी विजेता खिलाडियों का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.