संजय खोडके ने विधायक पद की ली शपथ
पहले ही दिन खोला मोर्चा, दिखाई अपनी अनुभवी झलक

* कई मुद्दों पर मंत्रियों से पूछे सवाल, जवाब पर भी पूरक प्रश्न पूछे
अमरावती/मुंबई/दि.21 – विधान परिषद सदस्य के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित हुए राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने गत रोज निर्वाचन अधिकारी से निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाणपत्र हासिल करने के उपरांत आज विधान परिषद पहुंचकर विधायक के तौर पर पद व गोपनीयता की शपथ ली. इस समय ‘मी संजय सुशिलाबाई विनायकराव खोडके’ इस संबोधन के साथ शपथपत्र का वाचन करते हुए नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके ने अपने पद व गोपनीयता को लेकर शपथ ग्रहण की. साथ ही अपने कार्यकाल की पहले ही दिन विधान परिषद की कार्रवाई में हिस्सा लेते हुए विभिन्न मुद्दों को उठाकर संबंधित मंत्रियों से सवाल-जवाब भी किए.
आज अपने कार्यकाल के पहले ही दिन विधान परिषद की कार्रवाई में हिस्सा लेते हुए विधायक संजय खोडके ने कहा कि, अमरावती की नांदगांव पेठ पंचतारांकित एमआईडीसी में राज्य सरकार की ओर से विकसित किए गए टेक्सस्टाईल पार्क और अब केंद्र सरकार के जरिए विकसित किए जा रहे पीएम मित्रा टेक्सस्टाईल पार्क के भूखंडों के दामों में जमीन-आसमान का फर्क है तथा पुराने टेक्सस्टाईल पार्क की तुलना में पीएम मित्रा टेक्सस्टाईल पार्क के तहत भूखंडों के दाम काफी अधिक है. जिसकी वजह से टेक्सस्टाईल क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयां इस प्रोजेक्ट में आने को लेकर उत्साह व इच्छा नहीं दिखाईंगी. ऐसे में पीएम मित्रा टेक्सस्टाईल पार्क में भूखंडों के दाम कम किए जाने चाहिए. जिस पर जवाब देते हुए राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि, नांदगांव पेठ की पंचतारांकित एमआईडीसी में राज्य सरकार की ओर से साकार टेक्सस्टाईल पार्क हेतु सन 2000 में जमीन का अधिग्रहण किया गया था. वहीं पीएम मित्रा टेक्सस्टाईल पार्क के लिए सन 2019 में अधिसूचना जारी होकर सन 2021 में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई. ऐसे में अधिग्रहण की दोनों प्रक्रियाओं में करीब 20 वर्ष का फर्क है. जिसके चलते अधिग्रहण की दरे भी अलग-अलग रही. जिसका असर दोनों प्रकल्पों के तहत भूखंडों के दामों पर दिखाई देता है. हालांकि इसके बावजूद सरकार द्वारा भूखंडों की कीमतो को कम करने पर ध्यान दिया जाएगा.
इसके साथ ही नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन राज्य की अंगणवाडियों में दिए जानेवाले पोषाहार की गुणवत्ता जांच को लेकर भी सवाल उपस्थित किए और जानना चाहा कि, अंगणवाडियों के जरिए दिए जानेवाले पोषाहार की गुणवत्ता को जांचने हेतु अन्न व औषधी प्रशासन विभाग द्वारा कैसे, कब व किस तरह कार्रवाई की जाती है. जिस पर जवाब देते हुए राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि, राज्य की सभी अंगणवाडियों में अमृत पोषाहार योजना के तहत पके हुए भोजन व कच्चे अनाज की आपूर्ति की जाती है. जिनके सैंपलो की समय-समय पर अन्न व औषधी प्रशासन विभाग द्वारा जांच-पडताल भी की जाती है.
विशेष उल्लेखनीय रहा कि, 35 वर्ष से राज्य विधान मंडल एवं मंत्रालय में काम करने का अनुभव रहनेवाले संजय खोडके आज पहली बार विधान परिषद सदस्य यानी विधायक के तौर पर विधान मंडल पहुंचे, जहां कार्यकाल के पहले दिन पद व गोपनीयता की शपथ हासिल करने के उपरांत विधान परिषद से सभापति राम शिंदे ने नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके का अभिनंदन कर उन्हें भावी कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी. वहीं अपने कार्यकाल के पहले ही दिन शानदार ‘बैटिंग’ करनेवाले विधायक संजय खोडके का सदन में अन्य सभी सदस्यों द्वारा भी अभिनंदन किया गया.
* कल प्रथम नगरागमन, होगा जंगी स्वागत
इसी बीच राकांपा के कोटे से विधान परिषद पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके का अपने निर्वाचन पश्चात कल शनिवार 22 मार्च की सुबह प्रथम नगरागमन होने जा रहा है. जिसके चलते नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके का प्रथम नगरागमन पर अमरावती शहर में भव्यदिव्य एवं जंगी स्वागत करने की तमाम तैयारियां की जा रही है.
बता दें कि, नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके का शनिवार 22 मार्च को सुबह अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस से अमरावती के मॉडल रेलवे स्टेशन पर आगमन होगा. जहां पर उनका जल्लोषपूर्ण स्वागत करते हुए उन्हें एक विशालकाय रैली के जरिए उनके रेलवे स्टेशन रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय ले जाया जाएगा और जनसंपर्क कार्यालय पर ढोल-ताशे, अबीर-गुलाल एवं आतिषबाजी के साथ नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके के निर्विरोध निर्वाचित होने का जश्न मनाया जाएगा. इसके उपरांत नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके को विशालकाय रैली के साथ ही जनसंपर्क कार्यालय से उनके राधानगर परिसर स्थित निवासस्थान पर ले जाया जाएगा. जिसके लिए तमाम तैयारियां अभी से ही पूरी की जा रही है.