अमरावती

अमरावती के साई नगर में सन्मति होम मिनिस्टर का आगाज

अमरावती -/दि.23  स्थानीय सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, साईनगर में पहली बार रविवार को सन्मति संस्कार मंच, सांगली द्बारा प्रस्तुत सन्मति होम मिनिस्टर कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया था. रविवार की श्याम सन्मति संस्कार मंच के संस्थापक धमार्गुरागी सुरेशजी चौगुले एवं उनकी पूरी टीम 6 बजे साई नगर के कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. पूरी टीम ने परम पूज्य गुरुवर 108 श्री स्वात्मनंदीजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम की शुरुआत चारित्र चक्रवर्ती आचार्य 108 श्री शांतिसागरजी महाराज के प्रतिमा का पूजन एवं अर्घ चढाकर की गई.
सभी अतिथियों का कमिटी की ओर से श्रीफल, माला, दुपट्टा देकर उचित सम्मान किया गया. तत्पश्चात क्षमाजी चौघुले और अभिषेक जैन ने होम मिनिस्टर के कार्यक्रम का आगाज किया. पूरा पंडाल श्रोताओं से खासकर महिलाओं से खचाखच भरा हुआ था. उपस्थित महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. क्षमाजी ने महिलाओं की दो टीम बनवाकर दोनों टीमों में से जैन धर्म पर आधारित आसान से प्रश्न पूछकर 14 महिलाओं को चुनकर उनके साथ मनोरंजनात्मक खेल खेलकर तीन महिलाओं को विजयी घोषित किया. पहली पैठणी प्राप्त करने का मान सौ. संध्याताई फुलंबरकर को प्राप्त हुआ. दूसरी पैठणी प्राप्त करने का मान सौ. मीनाताई सावलकर को प्राप्त हुआ और अंतिम एवं तीसरी पैठणी प्राप्त करने का मान कु. समीक्षा डबकी को प्राप्त हुआ.
इस कार्यक्रम के लिए पैठणी के दातार श्रीमान नीरजजी कहाते नेर परसोपंत के हाथो से प्रथम दो पैठणी विजयी महिलाओं को दी गई. तीसरी और अंतिम पैठणी के दातार सुभाष सव्वालाखे के हाथों से विजयी प्रतियोगिता को दी गई. सन्मति संस्कार मंच की टीम द्बारा बीसवीं सदी के महान आचार्य चारित्र चक्रवर्ती 108 श्री शांतिसागरजी महाराज के जीवन पर एक सुंदर सी नाटिका सादर की गई. इस नाटिका में चंद्रपुर से आये हुए हर्षजी जैन ने शांतिसागरजी महाराज का पात्र बखूबी निभाया. आचार्यश्री के जीवन पर नाटिका देख कर संपूर्ण श्रोतागण भाव विभोर हो गये थे. इस कार्यक्रम के अंत में कमिटी की ओर से पूरी सन्मति संस्कार मंच की टीम का आभार व्यक्त किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सतेंद्र जैन, नरेश येलवनकर, प्राचीन परतवार, संतोष काले, प्रकाश लोखंडे, भूपाल माद्रप, सुदीप संगई, कस्तुरीवाले, प्रमोद कुरुमकर, प्रशांत सव्वालाखे, रमेश रालेकर, यश आगरकर, राजेंद्र आगरकर, जीतेंद्र बंड, अमोल पापलकर, प्रकाश विटालकर, साई नगर के महिला मंडल की पूरी टीम, चातुर्मास समिति, मंदिर ट्रस्टी एवं सकल दिगंबर जैन समाज अमरावती वासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया. ऐसी जानकारी श्री सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सचिव विवेक फुलंबरकर ने दी.

Back to top button