अमरावती

2 व 4 फरवरी को तहसील स्तर पर सरपंच के आरक्षण का ड्रा

एसडीओ रहेंगे नियंत्रण अधिकारी, कार्यक्रम घोषित

अमरावती/दि.29 – जिला चुनाव विभाग ने जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जिलेभर की 553 ग्रामपंचायतों समेत 287 अन्य इस तरह 840 ग्रामपंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण ड्रा का कार्यक्रम कल 28 जनवरी को जाहीर किया. इसके अनुसार 14 तहसील स्तर पर सरपंच पद के लिए आगामी 2 व 4 फरवरी को ड्रा निकाला जाएगा. इसके लिए प्रति 2 तहसील के नियंत्रण अधिकारी के तोैर पर संबंधित उपविभाग के उपविभागीय अधिकारी की नियुक्ति की है. चुनाव निर्णय अधिकारी के रुप में संबंधित तहसील के तहसीलदार काम संभालेंगे.
जिले की 14 तहसीलों में 840 ग्रामपंचायतें हैं. इनमें से 553 ग्रामपंचायत के आम चुनाव की प्रक्रिया हाल ही में पूर्ण हुई. इसमें 16 ग्रामपंचायतों समेत अन्य जगह एक सदस्य पद के लिए एक ही उम्मीदवारी आवेदन दाखल होने से 477 सदस्य पद निर्विरोध चुने गए हैं. जिससे 537 ग्रामपंचायतों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई थी. इसमें 4,397 सदस्य पद के लिए मतदान लिया गया था. जिससे अब जिले के सरपंच पद का आरक्षण ड्रा कार्यक्रम के लिए नये सिरे से यह निश्चित किया गया. माह अप्रैल 2020 से मार्च 2025 इस समयावधि में अवधि खत्म होने वाले व नये सिरे से स्थापित होने वाले जिले के कुल 840 ग्रामपंचायतों के लिए महिला आरक्षण समेत विविध प्रवर्ग के सरपंच आरक्षण ड्रा की सभी कार्रवाई तहसील स्तर पर की जाएगी. साथ ही सरपंच आरक्षण ड्रा के लिए संबंधित उपविभाग के उपविभागीय अधिकारी को प्रति दो तहसील के नियंत्रण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया अमल में लाते समय फिजिकल डिस्टेसिंग, मास्क का इस्तेमाल व सैनेटायजर का इस्तेमाल करना तथा सरकार ने कोरोना विषाणू का प्रादुर्भाव रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपायों बाबत दिये गये मार्गदर्शन सूचनाओं का पालन करना बंधनकारक है.

ऐसा है आरक्षण ड्रा का कार्यक्रम

तहसील                ड्रा की तारिख
अमरावती                 2 फरवरी
नांदगांव खंडेश्वर         4 फरवरी
तिवास                     2 फरवरी
भातकुली                  4 फरवरी
चांदूर रेलवे               2 फरवरी
धामणगांव रेलवे        4 फरवरी
मोर्शी                      2 फरवरी
वरुड                       4 फरवरी
दर्यापुर                    2 फरवरी
अंजनगांव सुर्जी         4 फरवरी
चांदूर बाजार             2 फरवरी
अचलपुर                  4 फरवरी
धारणी                     2 फरवरी
चिखलदरा                4 फरवरी

Related Articles

Back to top button