अपनी लायकी देखकर बात करें सांसद बोंडे, किसी के भलेपन का फायदा ना उठाए
विधायक बच्चू कडू ने किया पलटवार, ‘उस’ विज्ञापन को लेकर सुलग रही चिंगारी
अमरावती/दि.15 – विगत दिनों सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्बारा ‘राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे’ शिर्षक के साथ विज्ञापन जारी किया गया था. जिसमें सीएम शिंदे को डेप्यूटी सीएम फडणवीस की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय भी बताया गया था. इस पर आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने गत रोज कहा था कि, ‘मेंढक खुद को चाहे कितना भी फुला ले, कभी हाथी नहीं बन सकता.’ इस बयान पर आपत्ति जताते हुए शिंदे गुट का समर्थन करने वाले पूर्व राज्य मंत्री व विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, सांसद डॉ. बोंडे ने अपनी लायकी देखकर बात करनी चाहिए. राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बेहद भले आदमी है और ऐसे व्यक्ति की भलमनसाहत का इस तरह से फायदा उठाकर मेंढक जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने यह नहीं भुलना चाहिए कि, वे किन लोगों के दम पर राज्यसभा सांसद के पद तक पहुंचे है. इसके अलावा विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, आगामी चुनाव भाजपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना द्बारा युती के तौर पर साथ मिलकर लडा जाए. ऐसा उनका स्पष्ट मत है. लेकिन यदि भाजपा नेताओं द्बारा सीएम शिंदे को लेकर इसी तरह से बेतुके बयान दिए जाते रहे. तब मामला मुश्किल भी हो सकता है. ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने डॉ. बोंडे जैसे लोगों की जुबान पर लगाम लगाने का काम करना चाहिए.