नेत्रहिनों की सेवा यह भगवान की सेवा-रवि राणा
विश्व सफेद लाठी दिन कार्यक्रम में भावुक हुए विधायक राणा
अमरावती/दि.16– नेत्रहिनों को सफेद लाठी वितरित करते समय विधायक रवि रणा काफी भावुक हो गए. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वह नेत्रहिनों के लिए कुछ कर पाए तो अपना भाग्य समझेंगे. एक बेटे की तरह निसंकोच सभी को सहायता मांगने का भी उन्होंने अनुरोध किया.
विधायक रवि राणा ने नेत्रहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि वह दिवाली के समय हर वर्ष किराना का वितरण करते हेैं. इस समय वह इसकी शुरुआत दिव्यांगों से करते हैे. वृद्धाश्रम से वह दिवाली मनाते हैं. हर वर्ष दिवाली के दिन दिव्यांगों के लिए वह कार्यक्रम लेते हैं. सभी नेत्रहिनों को गंगा सावित्री पर आकर दिवाली के समय किराना लेकर जाने का अनुरोध भी उन्होंने किया. उन्होंने कहा कि मनपा, जिला परिषद, नगर परिषद और सभी स्थानीय स्वराज्य संस्था में नेत्रहिन, अपंग व सभी दिव्यांगों के लिए 3 प्रतिशत निधि आरक्षित रहती है. लेकिन नियम के मुताबिक इस पर अमल नहीं होता. इसके लिए वे प्रयास करेंगे. शासन के ध्यान में यह सभी बातें लाकर जरुरतमंद दिव्यांगों के लिए वे लडाई लडेंगे, ऐसा भी उन्होंने कहा. कार्यक्रम में संस्था की मानद अध्यक्ष कविता बिरादर के कार्यो की विधायक रवि राणा ने प्रशंसा की. कार्यक्रम में महासचिव जाधव, कविता बिरादर, मोहम्मद मोबी, रामचंद्र डांगे, सुरेश गागुर्डे, दत्तात्रय जाधव, बरडे, रिजवान पटेल, किशोर भड आदि उपस्थित थे.