अमरावती

शिखर एज्युकेयर ने सीखाया ‘सक्सेस मंत्रा’

सांस्कृतिक भवन में हुआ भव्य सेमीनार

अमरावती-/दि.11  अभियांत्रिकी व मेडिकल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए उल्लेखनीय मार्गदर्शन व कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करानेवाले खापर्डे बगीचा परिसर स्थित शिखर एज्युकेयर द्वारा विगत 9 अक्तूबर को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में ‘सक्सेस मंत्रा’ सिरीज के तहत चौथा मार्गदर्शन सेमीनार आयोजीत किया गया था. इस अवसर पर पोदार इंटरनैशनल स्कूल के प्राचार्य सुधीर महाजन तथा कांग्रेस शिक्षक संघ के डॉ. आशिष कुल्हे द्वारा सेमीनार में उपस्थित छात्र-छात्राओं का समूचित मार्गदर्शन किया गया. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु शिखर एज्युकेयर के संचालक विक्रम खेतान का भावपूर्ण सत्कार किया गया.
कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन काल की वजह से बच्चोें की पढाई-लिखाई पर पडे प्रभाव और शिक्षा पध्दति में आये बदलाव को लेकर इस सेमीनार में मार्गदर्शन करने के साथ ही बदली हुई स्थितियों में विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा नई चुनौतियों से निपटने हेतु उठाये जानेवाले कदमों के संदर्भ में इस सेमीनार के तहत प्रमुख वक्ताओं द्वारा उपस्थितों का मार्गदर्शन किया गया. इस सेमीनार को अमरावती शहरवासियों द्वारा शानदार प्रतिसाद मिला और इस सेमीनार के लिए संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन का सभागार पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था. इस सेमीनार में संचालन शिखर परिवार के मुखिया डॉ. रवि खेतान तथा आभार प्रदर्शन कोमल विक्रम खेतान द्वारा किया गया.

Back to top button