अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवधारा की सेवा कार्यों को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड

दिल्ली में हुआ सम्मान

अमरावती/दि.15-शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 प्रदान का सम्मानित किया गया. न्यू महाराष्ट्र सदन, नई दिल्ली में गत 9 मार्च को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 आयोजित हुआ. जिसमें विशेष तौर पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, डॉ. कमला ताई गवई, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय राहटगावकर, मनीष गवई, अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे अन्य मान्यवारों की उपस्थिति में विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ. जिसमें शिवधारा मिशन फाउंडेशन की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों, गत 10 वर्षों से चल रही पंजाब राव मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में चल रही प्रतिदिन रात्रि 8 बजे भोजन वितरण सेवा, एजुकेशन सेवा, ग्रीष्मकालीन शिवधारा जलाश्रम रेलवे स्टेशन एवं कई नगरों में मार्केट में और बस डिपो पर चल रही सेवा, वृक्षारोपण 30 जून को भारत के अलग-अलग प्रांतों के अलग-अलग शहरों में वृक्षारोपण शिवधारा नेचर डे के रूप में किया जाता है, प्रति माह की 20 तारीख को पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर अमरावती में अनाज, किराना, सब्जियां, दवाइयां, रुत अनुसार कंबल आदि वितरण सेवा, समय-समय पर मध्यम वर्ग परिवारों के लिए शिवधारा नेत्रालय में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवा आदि के लिए शिवधारा मिशन फाउंडेशन के संस्थापक परम पूज्य संत डॉ. संतोष देव जी महाराज जी को सम्मानित किया गया. साथ-साथ में प्रॉपर्टी ब्रोकरी क्षेत्र में कई वर्षों से सेवा करनेवाले कैलाश पुंशी को भी सम्मानित किया गया. साथ-साथ में अमरावती के कई मान्यवरों को अवार्ड के देकर सम्मानित किया गया, जो अमरावती वासियों के लिए एक गर्व की बात है. इस अवार्ड कार्यक्रम में डेटाराम

Back to top button