अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दूसरे चुनावी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहनेवाले 425 कर्मियों को ‘शोकॉज’

सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई की संभावना

* सर्वाधिक गैरमौजूद कर्मचारी धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र के
अमरावती/दि. 22 – लोकसभा चुनाव के लिए अमरावती व वर्धा संसदीय क्षेत्र में आनेवाले 8 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों का गत 15 व 16 अप्रैल को दूसरा प्रशिक्षण समाप्त हुआ. इस प्रशिक्षण में भी 425 कर्मचारी अनुपस्थित रहे. इनमें सर्वाधिक 69 कर्मचारी धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के है और सबसे कम 40 कर्मचारी अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के है. इन सभी 425 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. इन सभी के जवाब प्रस्तुत होने के बाद आगे की कार्रवाई निश्चित की जानेवाली है.
अमरावती और वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव 26 अप्रैल को होने जा रहे है. इस चुनाव के लिए कुल साढे 13 हजार कर्मचारियों की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्ति की गई थी. इसके मुताबिक पहला प्रशिक्षण 25 व 26 मार्च को रखा गया था. इस प्रशिक्षण में कुल 954 कर्मचारी अनुपस्थित थे. इन सभी को कारण बताओ नोटिस देकर तत्काल जवाब प्रस्तुत करने कहा गया था. तब सभी ने अपने जवाब भी प्रस्तुत किए थे. पश्चात उन्हें दूसरे चुनावी प्रशिक्षण में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया था. इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने विविध कारण बताकर चुनावी ड्यूटी से दूर रखने के लिए आवेदन किया था. इसके मुताबिक सभी आवेदनो की जांच कर अनेक कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी से कम किया गया. पश्चात शेष रहे 12 हजार 23 कर्मचारियों का 15 व 16 अप्रैल को दो दिवसीय प्रशिक्षण था. इस प्रशिक्षण में 425 कर्मचारी अनुपस्थित रहे. उन्हें जिला चुनाव अधिकारी के निर्देश पर तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया. इन कर्मचारियों पर अब कार्रवाई होने की संभावना है. अनुपस्थित 425 कर्मचारियों में सर्वाधिक 69 कर्मचारी वर्धा संसदीय क्षेत्र में आनेवाले धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र के है.

* विधानसभा क्षेत्रनिहाय अनुपस्थित कर्मियों की संख्या
विधानसभा क्षेत्र कर्मचारी
धामणगांव रेलवे         69
मोर्शी                        47
अमरावती                 40
बडनेरा                     44
अचलपुर                  62
मेलघाट                   63
तिवसा                    47
दर्यापुर                    53
कुल                      425

Back to top button