अमरावतीमहाराष्ट्र

तत्कालीन सीईओ को शोकॉज, चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थिति का बताया कारण

तकनीकी कारणों से जिला चुनाव विभाग की गलती

अमरावती /दि. 28– जिला परिषद के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा का तबादला चुनाव के पूर्व ही नागपुर में हो गया है. फिर भी उनके नाम से जिला चुनाव विभाग ने कारण बताओं नोटिस जारी की है.
लोकसभा चुनाव निमित्त प्रशिक्षण में मतदान केंद्राध्यक्ष व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23 और 24 मार्च को चुनाव का पहला प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे जिला परिषद के 14 विभाग प्रमुख, दो गटविकास अधिकारी सहित 11 वाहन चालको को अब चुनाव यंत्रणा द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया है. इसके अलावा वर्तमान प्रभारी सीईओ संतोष जोशी, पंचायत, महिला व बालकल्याण, सामान्य प्रशासन के डिप्टी सीईओ, जलापूर्ति व स्वच्छता, कार्यकारी अभियंता निर्माण, जलसंधारण, जलापूर्ति, शिक्षणाधिकारी, पशुसंवर्धन अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित जिला परिषद के अधिकारियों के शासकीय वाहनों के 11 चालक, वरुड व चांदुर रेलवे पंचायत समिति के बीडीओ ऐसे 27 अधिकारी व कर्मचारियों की मतदान अधिकारी, मतदान केंद्राधिकारी के रुप में चुनाव विभाग ने नियुक्ति की थी. संबंधित अधिकारी व कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने से 8 लोकसभा चुनाव अधिकारी के जरिए सहायक चुनाव अधिकारी बडनेरा के हस्ताक्षर से यह नोटिस जारी की गई है.
* नोटिस को रद्द किया गया
ऑनलाईन सॉफ्टवेअर में जिला परिषद की तरफ से अचूक जानकारी अपलोड नहीं की गई. कारण बताओं नोटिस सॉफ्टवेअर से जनरेट होने की बात ध्यान में आते ही इस नोटिस को रद्द किया गया है.
– अनिल भटकर, नोडल अधिकारी (मनुष्यबल)

Related Articles

Back to top button