अमरावतीमहाराष्ट्र

अल्पभूधारक किसान ने की आत्महत्या

नेरपिंगलाई /दि. 21 – यहां के अल्पभूधारक किसान प्रकाश भगवंतराव पोटे (52) ने कर्ज में डूबे रहते रविवार मध्यरात्री को खुदकुशी कर ली.
जानकारी के मुताबिक प्रकाश पोटे की शिरलस क्षेत्र में सवा तीन एकड खेती है. उसी पर पांच सदस्योंवाले परिवार का पालनपोषण होता है. बेटे की शिक्षा, लगातार अतिवृष्टि और फसल नष्ट होने से वे चिंता में रहते थे. इसके अलावा उन पर 7.40 लाख रुपए का कर्ज था. इसके अलावा 1.90 लाख का फसल कर्ज और रिश्तेदारो से लिया दो लाख का कर्ज रहने की जानकारी मृतक के भतीजे ने दी. ब्याज के साथ कर्ज लगातार बढने से परेशान होकर प्रकाश पोटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शिरखेड पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button