अमरावती

छात्रों के सर्वांगिण विकास के लिए स्नेहसंमेलन जरूरी : कचवे

मणिबाई गुजराती हाईस्कूल व एसटीके जूनियर कॉलेज का आयोजन

अमरावती /दि. ३०- स्नेहसंमेलन छात्रों के सर्वांगिण विकास के लिए आवश्यक है. कला आत्मविकास का साधन है, यह बात शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) प्रफुल कचवे ने किया. दि गुजराती एजुकेशन सोसाइटी अमरावती द्वारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल व श्रीमती एसटीके गुजराती जूनियर कॉलेज के स्नेहसम्मेलन कलाविष्कार २०२२ का समापन गुरुवार २९ दिसंबर को हुआ. समापन सत्र की शुरुआत सोसाइटी के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.सी.ए. नीलेशभाई लाठिया व प्रमुख अतिथि शिक्षाधिकारी प्रफुल कचवे के हाथों सरस्वति पूजन से हुई. इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय संस्कृति के अतुल्य भारत दर्शन इस संकल्पना पर आधारित स्नेह सम्मेलन आयोजन किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना संस्था के सचिव हितेंद्रभाई धाबलिया ने रखी. अतिथियों का परिचय संस्था के कार्यकारिणी सदस्य मिलनभाई गांधी ने कराया. तथा स्कूल के वार्षिक रिपोर्ट का वाचन मुख्याध्यापिका अंजलि देव ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के पश्चात विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य किरणभाई आडतिया, भरतभाई भायानी, विशेष अतिथि गुजराती सोरठिया वणीक ज्ञाती महाराज अध्यक्ष व समस्त गुजराती समाज के उपाध्यक्ष प्रदीपभाई वैद्य, हर्षदभाई उपाध्याय, संस्था के आजीवन सदस्य दिनेशभाई शाह, कांतिभाई गाला, शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका दयाबेन चौहान, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, उमा झा, सरिता गायकवाड उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन संस्था के सचिव तुषारभाई श्रॉफ ने किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक मुकेश पाटणकर ने किया.

Related Articles

Back to top button