अमरावतीमहाराष्ट्र

ताकि टूटे न किसी का परिवार

पारिवारिक विवाद निपटाने में अहम भूमिका निभा रहे सोहेल अहमद

अचलपुर/दि.02– शहर के कासदपुरा निवासी सुहेल अहमद उर्फ पप्पू भाई नवाब इनके द्वारा सामाजिक कार्य के तहत कई परिवारों के विवाद निपटाए जाने से जुड़वा शहर में इनके अच्छे कार्यों को लेकर चर्चाएं चल रही है सोहेल अहमद भूरे खान नवाब उर्फ पप्पू भाई नवाब पुलिस स्टेशन महिला मंडल में आने वाली पारिवारिक विवादों को निपटने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अभी तक कई परिवारों को एक दूसरे से अलग होने से बचा लिया, कई परिवारों में सुलह करवा कर कई लड़कियों को समझाकर अपने ससुराल में भेज दिया. जहां वो खुशी खुशी अपना जीवन जी रही है.

अचलपुर सरमसपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले पारिवारिक शिकायत विवाद में महिला मंडल के अधिकारी अशोक बेलसरे इनके साथ मिलकर किसी का परिवार न टूटे इसके लिए सोहेल अहमद पप्पू भाई हमेशा कोशिश करते हैं इन दिनों पारिवारिक विवाद के कई मामले पुलिस स्टेशन तक पहुंच रहे हैं. पहले जहां पति-पत्नी व परिवार विवाद के मामले महीने में एक या दो ही आते थे. समय के साथ अब यह मामले लगातार बढ़कर एक महीने में 15 से 20 आ रहे हैं. यह एक चिंता का विषय है. लेकिन ऐसे मामलों में भी आगे बढ़कर किसी का परिवार न टूटे यह सामाजिक कार्य के तहत अभी तक सोहेल अहमद ने महिला मंडल अधिकारी से मिलकर बीच बचाव करते हुए कई परिवारों को टूटने से बचा लिया. उनका कहना था कि यहां आने वाले सभी परिवार के लोग एक जैसे नहीं होते सबकी अलग-अलग समस्याएं होती है. लेकिन वह कोशिश करते हैं कि किसी का तलाक न होकर सब अपने परिवार में हंसी खुशी रहे इसके लिए वह पुलिस व महिला मंडल के अधिकारियों से मिलकर दोनों ही पक्षों को समझकर दोनों को मिलाने का कार्य करते हैं. यह ईश्वर की कृपा है कि वह उनसे इस प्रकार का कार्य करवा रहा है. वरना पारिवारिक मामलों में कई बोलने से बचते हैं. पुलिस स्टेशन में महिला मंडल में आने वाले कई मामलों व गंभीरता से लेकर परिवार वालों से बात करें तो कोई भी मामले सुलझाए जा सकते हैं. महिला मंडल में आने वाली अधिकांश मामलों में मोबाइल के साथ ही पति-पत्नी के बीच के रिश्तो में दरार दूसरे लोगों के कारण पैदा होते हैं. ऐसे में सभी लोगों ने अपने बेटे और बेटियों के संबंध में सोच समझकर फैसला लेना चाहिए. वही परिवार वालों ने एक दूसरे से बात कर समय रहते यह मामले खत्म करना चाहिए. समाज में यह बुराई बढ़ रही है वह पति-पत्नी के बीच के मामले महिला मंडल तक पहुंच रहे हैं. एक चिंता का विषय है. लेकिन सभी ने मिलजुलकर इस मामले में ध्यान देना चाहिए सोहेल अहमद इन्होंने अभी तक कई परिवारों को जोड़ने का कार्य किया है जिसके कारण कई परिवार आज खुशी-खुशी अपना जीवन गुजार रहे हैं. वही सोहेल अहेमद से आवाहन किया है कि ऐसे मामलों में भी लोग आगे आकर किसी का परिवार न टूटे यह कोशिश करें.

Back to top button