-
किसानों को जोरदार बारिश की प्रतीक्षा
अमरावती/दि.21 – जिले में 1 जून से ही मानसून का आगमन हुआ है. इस कारण इन 15 दिनों में 100 प्रतिशत बारिश हुई फिर भी नियमित वर्षा न होने का चित्र है. जिससे जिले में अब तक सिर्फ 4 प्रतिशत बुआई हुई है. इसमें अचलपुर, नांदगांव खंडेश्वर व अमरावती तहसील में सर्वाधिक 10 प्रतिशत बुआई हुई है. दर्यापुर, धारणी व चिखलदरा तहसीलों में मात्र सबसे कम किसानों ने बुआई की है.
जिले में इस वर्ष मानसून का आगमन समय से पूर्व ही हुआ. इस कारण किसानों में खुशी देखी गई थी. इन 15 दिनों में ही 145 मिमी बारिश दर्ज की गई फिर भी बरसात की अनियमितता के कारण यह बार की बारिश बुआई के लिये उचित नहीं होने की बात कृषि विभाग ने कही है. बुआई के लिये 80 से 100 प्रतिशत बरसात की आवश्यकता है. लेकिन बुआई के बाद तुरंत ही बारिश होनी चाहिए. दरमियान दो से तीन दिनों से फिर से बारिश नहीं हुई. इस कारण बुआई के संदर्भ में किसानों में भी संभ्रम है. इन 10 से 15 दिनों में जिले में शुक्रवार तक 6 लाख 98 हजार 349 हजार क्षेत्र पर बुआई की गई है. यह 3.77 प्रतिशत होकर इसमें तिवसा और धामणगांव रेल्वे तहसील में सर्वाधिक बुआई की गई. इसमें सोयाबीन की 9 हजार 241, कपास की 13 हजार 108 हेक्टर पर बुआई की गई है.
- जिले में 100 प्रतिशत से अधिक बरसात हुई फिर भी इसमें नियमितता नहीं. गत दो से तीन दिनों से फिर से बारिश नहीं हुई है. इस कारण किसानों ने स्थिति को देखते हुए ही बुआई करनी चाहिए. 15 जुलाई तक बुआई की जा सकती है. बुआई के लिये जल्दी न करें.
– विजय चव्हाले, जिला कृषि अधीक्षक