अमरावतीमहाराष्ट्र
निलकंठ विद्यामंदिर में ग्रीष्म शिविर का प्रारंभ
अमरावती/दि.19– श्री निलकंठ प्राथमिक विद्या मंदिर में 12 अप्रैल से ग्रीष्म शिविर की शुरुआत हुई है. बालकों के सुप्त गुणों को प्रोत्साहन देने के लिए तथा गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने के उद्देश्य से 12 से 21 अप्रैल तक यह शिविर आयोजित किया है.
शिविर में 4 से 12 आयुगट के 150 विद्यार्थी सहभागी हुए थे. दस शिविर का लाभ शिविरार्थी उठाएंगे. प्राथमिक विद्यामंदिर की मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर के मार्गदर्शन में प्रभारी अध्यापिका प्रिया लव्हाले, प्रार्थना घिरणीकर, सहित शिशुमंदिर से कक्षा 7 वीं तक के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के सहयोग से शिविर संपन्न हो रहा है. शिविर के लिए निलकंठ व्यायाम मंडल के अध्यक्ष दीपक गुल्हाने ने शुभकामनाएं दी है.