राज्यस्तरीय शालेय टेबल टेनिस क्रीड़ा स्पर्धा की उत्साह से शुरुआत
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों स्पर्धा का उदघाटन
अमरावती/दि.26- राज्यस्तरीय शालेय टेबल टेनिस क्रीड़ा स्पर्धा का उदघाटन विभागीय क्रीड़ा संकुल में हाल ही में किया गया. यह स्पर्धा आज 26 अप्रैल तक होगी. इस स्पर्धा के लिए आठ अत्याधुनिक क्रीड़ा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय, पुणे अंतर्गत जिला क्रीड़ा परिषद अमरावती, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय अमरावती व महाराष्ट्र टेबल टेनिस संगठना के संयुक्त तत्वावधान में 14, 17 व 19 वर्ष आयु के बच्चों के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है.
राज्यस्तरीय शालेय टेबल टेनिस क्रीड़ा स्पर्धा का उदघाटन पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों किया गया. इस समय क्रीड़ा व युवक सेवा उपसंचालक विजय संतान, जिला क्रीड़ा अधिकारी विजय खोकले, क्रीड़ा अधिकारी संतोष विघ्ने, बालकृष्ण महानकर, दीपक समदुरे, सामाजिक कार्यकर्ता इरफान अली अथर अली, टेबल टेनिस संगठना के पदाधिकारी हमीद खान आदि उपस्थित थे. इस स्पर्धा के लिए राज्य के कुल आठ विभाग व पुणे क्रीड़ा प्रबोधिनी संघ सहभागी हुआ. इसमें मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, नाशिक, औरंगाबाद, लातूर, नागपुर व अमरावती विभाग के खिलाड़ी, मार्गदर्शक, पंच अधिकारी ऐसे कुल 120 लोग सहभागी हुए.
राज्यस्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा के पंच एच.ए. खान, सहायक पंच शहजाद खान, संजय सस्ताकर, गजानन आंडे, सार्थक लभाने, वैभव वानखडे, मयूर बारबोले, उदित अडसड, कृष्ण महल्ले, जय गणोकर, समृद्धि बाणाईत ने कामकाज देखा.