अमरावती

बंगाल में हिंसा व आगजनी की घटनाओं पर रोक लगे

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणामों के पश्चात विगत तीन दिनों से असामाजिक तत्वों द्बारा हिंसा, आगजनी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. घर, दूकानें, मंदिर, बस्तियां जलकर खाक हो चुकी है और हिंदूओं को राजनीति प्रतिद्बंदियों द्बारा धमकियां भी दी जा रही है.
इन हिंसाचार करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए व पंश्चिम बंगाल में हिंसा व आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए ऐसी मांग अमरावती जिला विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्बारा महामहीम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गई है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने इस आशय का निवेदन महामहीम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के मार्फत भिजवाया.

Back to top button