अमरावती

निजी शाला की ओर से शुल्क भरने के लिए तगादा

विद्यार्थी शिक्षा से वंचित

  • गुट शिक्षाधिकारी से पालको की शिकायते

नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि. ९ – लॉकडाऊन के समय सर्वसामान्य लोगों की आर्थिक स्थिति व्यवस्थित न होकर भी नांदगांव खंडेश्वर शहर के एक निजी शाला ने पालक की ओर से ३० प्रतिशत शुल्क वसूल किया. उसके बाद ऑनलाइन शिक्षा शुरू की. किंतु ऑनलाईन शिक्षा बंद करने के कारण मुख्यमंत्री के आवाहन को कचरे की टोपली दिखाई गई. पालको ने इस संदर्भ में पंचायत समिति के गुटशिक्षाधिकारी से शिकायत करके संचालक सहित मुख्याध्यापको पर कार्रवाई करने की मांग की है.
यहां एक निजी शाला में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी ऑनलाईन शिक्षा ले रहे है. शाला सचिव ने ३० प्रतिशत शाला फी जमा करने का बताया. पालक ने यह रकम भरने के बाद ऑनलाइन शिक्षा की शुरूआत की. उसके बाद शाला की ऑनलाइन ग्रुप में शामिल किया गया. परंतु कुछ दिनों में ऑनलाइन ग्रुप में से कम करने से कुछ विद्यार्थी ऑनलाईन शिक्षा से वंचित है. जिसके कारण शाला संचालक व मुख्याध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग पालक पंचायत समिति ने गुटशिक्षाधिकारी को दी गई शिकायत में की है. इस शिकायत पर पवन जोशी सहित अन्य दो से चार पालको के हस्ताक्षर है.

Related Articles

Back to top button