अमरावतीमहाराष्ट्र

आर्ट कार्यशाला का छात्रों ने लिया लाभ

अमरावती/दि.29-पी.आर.पाटिल कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर व जेआईआई गोल्डन क्लब अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में 28 मार्च को एक दिवसीय रेझीन आर्ट व मंडल आर्ट कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की ओर से किया गया था. इस कार्यशाला के लिए विद्यार्थियों की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया गया. पी.आर.पाटिल कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर विविध कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. इसके तहत यह आर्ट कार्यशाला आयोजित की गई. प्राचार्य संजय देशमुख की पहल से जेसीआई गोल्डन क्लब के प्रोजेक्टर डायरेक्टर श्रुति ठाकरे-पाकधने व तृप्ती डांगे के प्रयास से यह कार्यशाला सफल रही. कार्यशाला के लिए प्रोफेशनल रेझीन व डॉट आर्टिस्ट निधि राठी को आमंत्रित किया गया था. इस उपक्रम को सफल बनाने संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल तथा संस्था के संचालक, व इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.टी.इंगोले, जेसीआई क्लब के प्रेसिडेंट रंजीत पावडे, अभिजित कालबांडे, व अन्य प्राध्यापकों का सहयोग प्राप्त हुआ.

 

Related Articles

Back to top button